Skip to main content

ताजा खबर

ICC पुरुष टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 में सिकंदर रजा का नाम भी है शामिल, अब जिम्बाब्वे क्रिकेट की ओर से बेहतरीन ऑलराउंडर को मिलेगा बड़ा गिफ्ट

Sikandar Raza (Photo Source: Twitter)

अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर राजा को 2023 साल में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट से 10,000 अमेरिकी डॉलर का इनाम मिलेगा। इस बात की घोषणा तब की गई जब सिकंदर रजा को आईसीसी पुरुष टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के नॉमिनेशन में शामिल किया गया।

बता दें, सिकंदर रजा को उनके बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से लगातार दूसरी बार इस शानदार श्रेणी में शामिल किया गया है। सिकंदर रजा ने 51 के ऊपर के औसत से 515 रन बनाए थे जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 82* रन था। यही नहीं टी20 प्रारूप में उन्होंने 17 विकेट भी झटके और फील्डिंग में 8 कैच भी पकड़े।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने 3 जनवरी को आईसीसी अवार्ड 2023 के पुरुष और महिला टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड की लिस्ट की घोषणा की है। उन्होंने इमर्जिंग पुरुष और महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड की भी लिस्ट का ऐलान किया है। टी20 पुरुष क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर 2023 की लिस्ट में सिकंदर रजा के साथ भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी हैं। यही नहीं न्यूजीलैंड के मार्क चैपमेन और युगांडा के अल्पेश रमजानी भी है।

भले ही पिछली बार सिकंदर रजा इस अवार्ड को अपने नाम ना कर पाए हो लेकिन 2023 सीजन के अवार्ड को वो अपने नाम जरुर करना चाहेंगे। यही नहीं रजा का नाम आईसीसी पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर, आईसीसी पुरुष टी20 क्रिकेट ऑफ़ द ईयर और सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर श्रेणी में भी शामिल किया गया था। हालांकि बाबर आजम ने सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी और पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड अपने नाम किया जबकि 2022 टी20 अवार्ड में सूर्यकुमार यादव ने आईसीसी पुरुष टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड हासिल किया।

2023 सीजन में सिकंदर रजा ने कई उपलब्धि अपने नाम की है: ZC के मैनेजिंग डायरेक्टर Givemore Makoni

द हेराल्ड के मुताबिक, जिम्बाब्वे क्रिकेट के मैनेजिंग डायरेक्टर Givemore Makoni ने कहा कि, ‘2023 सीजन में यह रजा की उपलब्धि की एक पहचान है। हमें लगता है कि उन्होंने जो भी उपलब्धि हासिल की है उसके लिए उन्हें कंपनी की ओर से पहचान जरूर मिलनी चाहिए। सिकंदर रजा ने रन भी बनाए हैं और विकेट भी झटके हैं। उन्होंने इस सीजन काफी अच्छी कप्तानी भी की है।’

जिम्बाब्वे के अनुभवी ऑलराउंडर ने कहा कि, मेरे पास शब्द बिल्कुल नहीं है। मैं इस चीज की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं कर रहा था। अपने देश के लिए खेलना सबसे बड़ी बात होती है। इस देश ने मुझे घर दिया, एक नई पहचान दी और जो भी मेरी ख्वाहिश थी उसे पूरा किया। मैं भी उन्हें अच्छा प्रदर्शन करते हुए वापस में कुछ देना चाहता हूं लेकिन क्रिकेट में ही मैं इसे पूरा कर सकता हूं। तमाम लोग मुझे काफी प्यार देते हैं और यह बात मुझे बहुत अच्छी लगती है।’

আরো ताजा खबर

कोहली-कोंस्टास विवाद पर इरफान पठान का बड़ा रिएक्शन, कहा- आक्रामकता दिखाए, लेकिन किसी खिलाड़ी को टच नहीं कर सकते

Irfan Pathan. (Photo Source: Facebook)ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चौथा टेस्ट मैच आज यानी 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले दिन भारतीय टीम...

मेलबर्न टेस्ट के खेल के पहले दिन जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के फैन हो गए मोहम्मद कैफ, हेड के विकेट सेलिब्रेशन को लेकर रखा अपना पक्ष

BGT 2024-25 (Pic Source-X)ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में चौथे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है। चौथे टेस्ट मैच की ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में...

चैंपियंस ट्राॅफी से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी! घरेलू 50 ओवर क्रिकेट में हुई हार्दिक पांड्या की वापसी 

Hardik Pandya (Photo Source: Getty Images)चैंपियंस ट्राॅफी 2025 के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस और टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि इस...

Krunal और Hardik रहते हैं अपनी ही मस्ती में मस्त, अपने बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया खास दिन

Krunal And Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)Hardik Pandya और उनके भाई Krunal अपने स्टाइलिश पोस्ट के लिए जाने जाते हैं. जहां सोशल मीडिया पर दोनों भाईयों की तस्वीरें काफी वायरल...