अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने हाल ही में पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ अगस्त 2024 के नॉमिनी का खुलासा किया है। इस लिस्ट में तीन बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। बता दें, साल 2024 के अगस्त महीने में कई शानदार मैच खेले गए थे जिसमें सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया था।
हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने ना ही सिर्फ अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई बल्कि जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए तमाम फैंस के साथ विरोधी टीम का भी दिल जीत लिया।
1- केशव महाराज (दक्षिण अफ्रीका)
Keshav Maharaj (Pic SOurce-X)
केशव महाराज दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी स्पिनर है जो दूसरी बार आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड की लिस्ट में शामिल हुए हैं। केशव महाराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खेली गई दो मैच की टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था और अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
बता दें, केशव महाराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दो टेस्ट में 16.07 के औसत से 13 विकेट झटके थे। उन्होंने वेस्टइंडीज के किसी भी बल्लेबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया था। महाराज ने पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए पहले टेस्ट में 164 रन देकर 8 विकेट झटके थे जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 45 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे।
2- जेडन सील्स (वेस्टइंडीज)
Jayden Seales (Source X)
वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी की थी। उन्होंने इस सीरीज में 18.08 के औसत से 12 विकेट झटके थे।
दूसरे टेस्ट में जेडन सील्स का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के किसी भी बल्लेबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। अगर यह युवा खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड अपने नाम कर लेता है तो इस साल यह उपलब्धि हासिल करने वाला वो वेस्टइंडीज का तीसरा खिलाड़ी बन जाएगा। इसी साल शमार जोसेफ और गुदाकेश मोती इस अवार्ड को अपने नाम कर चुके हैं।
3- दुनिथ वेलालागे (श्रीलंका)
Dunith Wellalage (Image Credit- Twitter X)
दुनिथ वेलालागे का प्रदर्शन भारत के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में काफी अच्छा रहा था और उन्होंने सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि गेंदबाजी से भी इसमें अपनी छाप छोड़ी थी। भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 3 मैच की टी20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था।
हालांकि इसके बाद वनडे सीरीज में श्रीलंका ने काफी अच्छी वापसी की। मेजबान की ओर से युवा खिलाड़ी दुनिथ वेलालागे ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने इस वनडे सीरीज में 108 रन बनाए और साथ ही 7 विकेट झटके। इन दोनों टीमों के बीच खेले गए तीसरे वनडे में भले ही दुनिथ वेलालागे बल्लेबाजी से अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे हो लेकिन गेंदबाजी से उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया और 27 रन देकर 5 विकेट झटके। श्रीलंका ने इस वनडे सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया।