BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

ICC ने नए वितरण मॉडल को दी मंजूरी, BCCI समेत अन्य क्रिकेट बोर्डों के शेयर पर डालिए एक नजर

#image_title

A View BCCI Logo (Photo Source: Getty Images)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने हाल ही में बहु-चर्चित संशोधित राजस्व-वितरण मॉडल को मंजूरी दे दी है, जिसके अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अगले चार साल के कमर्शियल सायकल में ICC की वार्षिक शुद्ध कमाई का लगभग 40% कमाएगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) साल 2024 से 2027 तक सालाना लगभग 230 मिलियन अमेरिकी डॉलर कमाएगा या फिर कहा जा सकता है कि BCCI को ICC की अनुमानित वार्षिक कमाई 600 मिलियन अमेरिकी डॉलर का 38.5% मिलेगा।

ICC ने नए वितरण मॉडल को डरबन में मंजूरी दी

ESPNCricinfo के अनुसार, ICC के अन्य 11 पूर्ण सदस्यों में से किसी को भी बोर्ड की वार्षिक शुद्ध कमाई में दोहरे अंक में हिस्सेदारी नहीं मिलने वाली है, वहीं 90 से अधिक एसोसिएट सदस्य लगभग 67.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर सालाना शेयर करेंगे। इस वितरण मॉडल को डरबन में आयोजित आईसीसी की AGM के आखिरी दिन मंजूरी मिली है। हालांकि, पाकिस्तान ने इस पर पहले आपत्ति जताई थी, लेकिन बैठक में उन्होंने भी हामी भर दी है।

यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें

कथित तौर पर, ड्राफ्ट ICC वितरण मॉडल में केवल एक बदलाव हुआ है, और वो यह है कि पांच पूर्ण सदस्यों (क्रिकेट साउथ अफ्रीका, श्रीलंका क्रिकेट, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, न्यूजीलैंड क्रिकेट और क्रिकेट वेस्टइंडीज) की कमाई में सालाना लगभग 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर की वृद्धि होगी।

PCB की हिस्सेदारी भी है तगड़ी

वहीं, दूसरी ओर, BCCI के बाद ICC के नए मॉडल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले तीन अन्य सदस्य इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB), क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) हैं। ड्राफ्ट ICC वितरण मॉडल के अनुसार, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) क्रमशः US$41.33 मिलियन (या 6.89%) और US$ 37.53 मिलियन (या 6.25%) प्रति वर्ष कमाने के लिए तैयार हैं।

जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के 30 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक की कमाई करने का अनुमान है। आपको बता दें, यह वितरण मॉडल पहले ICC की टीम ने तैयार किया और फिर शासी निकाय की वित्त और वाणिज्यिक मामलों (F&CA) की समिति ने इस पर काम कर फाइनल रूप दिया।

Exit mobile version