BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

ICC ने किया प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड का ऐलान, श्रीलंका के इन खिलाड़ियों ने उसपर जमाया अपना कब्जा

ICC ने किया प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड का ऐलान, श्रीलंका के इन खिलाड़ियों ने उसपर जमाया अपना कब्जा

ICC ने किया प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड का ऐलान, श्रीलंका के इन खिलाड़ियों ने उसपर जमाया अपना कब्जा

Dunith Wellalage and Harshitha Samarawickrama. (Photo Source: X(Twitter)

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आज श्रीलंका के खिलाड़ियों दुनिथ वेलालेग और हर्षिता समाराविक्रमा को अगस्त 2024 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ घोषित किया। इस बार श्रीलंका के ही दो खिलाड़ी मेंस और वुमेंस कैटेगरी में इस अवॉर्ड को जीतने में सफल रहे। इस अवॉर्ड की शुरुआत वैसे तो कई साल पहले हुई थी, लेकिन अभी तक सिर्फ एक ही बार ऐसा हुआ है, जब एक ही देश के दो खिलाड़ी (मेंस और वुमेंस) इस अवॉर्ड को जीतने में सफल हुए हैं।

एक ही देश के खिलाड़ियों द्वारा एक ही महीने में आईसीसी के इस अवॉर्ड को जीतने का एकमात्र पिछला उदाहरण तब था, जब इस साल जून में जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना को प्लेयर्स ऑफ द मंथ चुना गया था। दुनिथ वेलालगे की बात करें तो उन्होंने भारत के खिलाफ घरेलू वनडे इंटरनेशलन सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और समरविक्रमा ने आयरलैंड दौरे पर अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया।

भारत के खिलाफ सीरीज में दुनिथ वेलालेग ने किया था ऑलराउंड प्रदर्शन

वेलालगे ने साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज और वेस्टइंडीज के पेसर जायडेन सील्स को पछाड़ा। वहीं, समरविक्रमा ने आयरलैंड की ओरला प्रींडरगास्ट और गैबी लुइस को मात दी। श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 2-0 से वनडे सीरीज जीती। इस सीरीज में वेलालगे प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। 31 साल के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने दो मैचों में 100 से ज्यादा रन बनाए थे।

एक मैच में वे नाबाद 67 और दूसरे मैच में 39 रन बनाने में सफल हुए थे। 7 विकेट भी उनको मिले थे, जिसमें एक पांच विकेट हॉल भी शामिल था। वे इस अवॉर्ड को जीतने वाले पांचवें श्रीलंकाई खिलाड़ी हैं। इससे पहले एंजेलो मैथ्यूज (मई 2022), प्रभात जयसूर्या (जुलाई 2022), वानिंदु हसरंगा (जून 2023) और कामिंडु मेंडिस (मार्च 2024) इस अवॉर्ड को जीत चुके हैं।

हर्षिता समरविक्रमा ने आयरलैंड के खिलाफ किया था शानदार प्रदर्शन

हर्षिता समरविक्रमा की बात करें तो उन्होंने डब्लिन में दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में 151 रन बनाए थे। इसके बाद वनडे सीरीज में 172 रन बनाने में सफल हुईं, जिसमें एक शतक भी लगाया था। वे इस अवॉर्ड को जीतने वाली दूसरी श्रीलंकाई महिला प्लेयर हैं। उनसे पहले श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने इसे तीन बार अपने नाम किया। सितंबर 2023, मई 2024 और जुलाई 2024 में उन्होंने इस अवॉर्ड को अपने नाम किया था।

Exit mobile version