
ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में 4 विकेट से मात देकर भारत फाइनल में पहुंच गया है। 4 मार्च 2025 को भारतीय टीम ने 19 नवंबर 2023 के दिन का बदला पूरा कर लिया है। जब अहमदाबाद में पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को मात देकर चैंपियन बनीं थी। दुबई में मिली जीत ने भारतीय फैंस के जख्मों को आखिरकार अब भर ही दिया है।
बता दें, भारत ने लगातार तीसरी बार रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है। ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित ने एक बड़ा इतिहास रच दिया है। आइए आपको डिटेल में बताते हैं।
रोहित शर्मा ऐसा करने वाले बने पहले कप्तान
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सभी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को वनडे वर्ल्ड कप 2023, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023, टी20 वर्ल्ड कप 2024 और अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचा दिया है।
वनडे कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा के आंकड़े-
रोहित शर्मा ने अब तक 55 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी है, जिनमें उन्हें 41 में जीत और 12 में हार मिली है। उनका विनिंग प्रतिशत 74.54 प्रतिशत है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया मुकाबले का हाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले की बात करें तो, ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवरों में 264 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। कप्तान स्टीव स्मिथ ने 96 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 73 रन की पारी खेली। वहीं, एलेक्स कैरी ने 57 गेंदों में 61 रन बनाए। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए।
टीम इंडिया ने 48.1 ओवरों में 265 रनों के लक्ष्य का पीछा कर 4 विकेट से जीत दर्ज की। विराट कोहली ने 98 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 84 रन की पारी खेली। वहीं, केएल राहुल ने 34 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए।