Team India (Photo Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों एशिया कप को लेकर काफी व्यस्त है। इस टूर्नामेंट के बाद वनडे विश्व कप खेला जाना है, जो 5 अक्टूबर से शुरू होगा। वहीं टीम इंडिया की नजर एशिया कप के खिताब पर है क्योंकि वे पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ सुपर फोर स्टेज में जीत के साथ इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं।
बता दें एशिया कप के बाद, वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलने के लिए भारत लौटेंगे, जो अक्टूबर-नवंबर में विश्व कप से पहले होगा। दरअसल भारत ने हाल के दिनों में सभी प्रारूपों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और यही कारण है कि भारत टेस्ट, वनडे और टी20ई में टॉप तीन रैंकिंग में शामिल होने वाली एकमात्र टीम है।
खेल के सबसे लंबे और सबसे छोटे फॉर्मेट में, ‘मेन इन ब्लू’ नंबर 1 स्थान पर हैं, जबकि वनडे में वे पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से पीछे हैं। दरअसल भारत, आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के साथ एशिया कप 2023 में खेलने के लिए आया था, जहां कई खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया गया था।
भारत, वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज 2-3 से हार गया था
बता दें इससे पहले वे वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज 2-3 से हार गए थे। हालांकि, भारत वनडे और टेस्ट सीरीज जीता था। वहीं भारत अब एशिया कप के बाद आईसीसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतना चाहेगा, जो कि 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से नहीं जीता है। बता दें इस साल 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जो 19 नवंबर तक खेला जाना है।
दरअसल पिछले कुछ सालों में भारत की सफलता के पीछे एक कारण उनका मजबूत टॉप आर्डर भी रहा है। कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली की तिकड़ी ने भारत के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं।बता दें इन तीनों खिलाड़ियों का 2023 में औसत 50 से ज्यादा का है।
यहां पढ़ें: एशिया कप 2023 में नेपाल ने किया है ऐसा काम, पाकिस्तान-श्रीलंका टीम भी कर रही है झुक के सलाम