BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

ICC का बड़ा फैसला, मेजर लीग क्रिकेट (MLC) को दिया List-A का दर्जा

ICC का बड़ा फैसला मेजर लीग क्रिकेट MLC को दिया List-A का दर्जा

ICC का बड़ा फैसला मेजर लीग क्रिकेट MLC को दिया List-A का दर्जा

MLC (Photo Source: X/Twitter)

मेजर लीग क्रिकेट (MLC) का पहला सीजन काफी ज्यादा सफल रहा था। लीग को दुनिया भर के करोड़ों फैंस से भरपूर प्यार मिला था। इसका दूसरा सीजन 5 जुलाई से शुरू हो रहा है, वहीं फाइनल मुकाबला 28 जुलाई को खेला जाएगा। मेजर लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन की शुरुआत से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है।

आईसीसी ने MLC को लिस्ट-ए क्रिकेट का दर्जा दे दिया है। लीग लिस्ट-ए दर्जा प्राप्त करने वाली दूसरी एसोसिएट-संचालित फ्रेंचाइजी लीग बन गई है। इससे पहले UAE के ILT-20 ने भी लिस्ट-ए का दर्जा प्राप्त किया था।

टूर्नामेंट के डायरेक्टर ने आईसीसी को किया धन्यवाद

मेजर लीग क्रिकेट के टूर्नामेंट डायरेक्टर जस्टिन गेल ने आईसीसी को धन्यवाद करते हुए कहा कि इस कदम से खेल के क्षेत्र में यूएसए को बड़ी मदद मिलने वाली है। उन्होंने ESPNcricinfo पर बात करते हुए कहा, ‘हम इसके लिए वास्तव में उत्साहित हैं। क्योंकि यह टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के स्टैंडर्ड और हाई क्वालिटी की मान्यता है। लिस्ट ए का दर्जा मिलने के बाद टूर्नामेंट की ताकत बढ़ गई है। और यह ग्लोबल स्टेज पर संयुक्त राज्य अमेरिका में खेल की विश्वसनीयता को बढ़ाने में मदद करेगा।’

आपको बता दें पहले मेजर लीग क्रिकेट में बनने वाले रिकॉर्ड टी20 क्रिकेट में नहीं जोड़े जाते थे। लेकिन आईसीसी द्वारा लिस्ट-ए का दर्जा मिलने के बाद टूर्नामेंट में बनने वाले रिकॉर्ड अब आधिकारिक फॉर्मेट के आंकड़ों के रूप में गिने जाएंगे।

आईपीएल की तीन फ्रेंचाइजियां भी है MLC का हिस्सा

The Guardian की रिपोर्ट के मुताबिक मेजर लीग क्रिकेट में आने वाले कुछ सालों में 6 से बढ़कर 10 टीमें खेलते हुए नजर आ सकती है। आईपीएल की तीन फ्रेंचाइजियां भी इस लीग का हिस्सा है, जिसमें एमआई न्यूयॉर्क, लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स, और टेक्सास सुपर किंग्स शामिल है। इनके अलावा सैन फ्रॉन्सिस्को यूनिकॉर्न्स, सीएटल ऑर्कर्स और वाशिंगटन फ्रीडम भी लीग का हिस्सा है। वहीं 2025 तक लीग की मैचों की संख्या भी बढ़ाकर 34 तक कर दी जाएगी। पिछले सीजन लीग में 19 मैच खेले गए थे। वहीं आगामी सीजन में कुल 24 मैच खेले जाएंगे।

Exit mobile version