ICC World Cup 2023 Celebration (Pic Source-Twitter)
12 नवंबर को तमाम भारतीय दिवाली के पावन पर्व को काफी धूमधाम से मनाने वाले हैं और इस समय भारत में ही आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है जिसमें मेजबान ने अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है।
इसी शानदार टूर्नामेंट का जश्न मनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आज यानी 10 नवंबर की रात मुंबई में ऐतिहासिक और प्रतिष्ठित गेटवे ऑफ इंडिया पर एक विशेष 3D प्रोडक्शन का प्रदर्शन किया। इस 2 मिनट के प्रोटेक्शन में लाइट और साउंड के शानदार प्रदर्शन के साथ इस समय खेले जा रहा है आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के कुछ जबरदस्त क्षणों को दिखाया गया।
पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए ब्रांड अभियान को अच्छी तरह से दिखाने के लिए 3D प्रोडक्शन ने ‘It Takes One Day’ का खुलासा किया। बता दें, ऐसा पहली बार हो रहा है। अभी तक इस आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में कई ऐतिहासिक लम्हे देखने को मिले हैं और यही सब 3D प्रोजेक्शन के जरिए दिखाया गया।
बता दें, इस प्रोजेक्शन में कुल 40,000 लुमेन प्रोजेक्टर शामिल थे जिसने सभी फैंस का दिल जीत लिया।
A post shared by ICC (@icc)
भारत ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है
बता दें, भारत पहली टीम थी जिसने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। टीम के सभी खिलाड़ी इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और तमाम भारतीय फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि इस बार यह कप उनकी टीम ही अपने नाम करें।
आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के एंबेसडर सर विवियन रिचर्ड्स ने कहा कि, ‘मुंबई में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल से पहले, प्रतिष्ठित गेटवे ऑफ इंडिया को आश्चर्यजनक नवरस प्रतीकों के साथ विश्व कप के क्षणों का जश्न मनाते हुए देखना शानदार है। अभी तक इस वनडे वर्ल्ड कप में कई बेहतरीन मैच खेले जा चुके हैं और तमाम फैंस के इमोशंस को भी देखा गया है।’