BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

ICC और Amazon Prime Video ने हासिल किए ऑस्ट्रेलिया के आईसीसी मैचों के लिए मीडिया अधिकार

ICC और Amazon Prime Video ने हासिल किए ऑस्ट्रेलिया के आईसीसी मैचों के लिए मीडिया अधिकार

#image_title

Australia (Photo Source: X/Twitter)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने आज 4 दिसंबर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के साथ चार साल की डील साइन की है, जिसके अनुसार वे प्राइम वीडियो ऑस्ट्रेलिया (Prime Video Australia) पर महिला और पुरुष दोनों के मैच लाइव ब्रॉडकास्ट करेंगे।

ICC और अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की साझेदारी में प्राइम वीडियो ऑस्ट्रेलिया (Prime Video Australia) पुरुषों और महिलाओं के सभी मैचों को स्ट्रीम करेगा, जिसमें पुरुष और महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, टी-20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी, अंडर-19 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल सभी शामिल हैं। इस डील में साल 2024 से लेकर साल 2027 तक ऑस्ट्रेलिया में 448 लाइव मैचों के स्ट्रीमिंग अधिकार शामिल हैं।

ICC और Amazon Prime Video ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ डील साइन की

आईसीसी (ICC) और अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने यह डील आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की सफलता के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के साथ साइन की है। आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को छह विकेट से मात देकर छटवीं बार खिताब जीता था।

यहां पढ़िए: Mitchell Johnson ने चीफ सेलेक्टर के रूप में जॉर्ज बैली की विश्वसनीयता पर उठाए सवाल

वहीं, अब तक के सबसे बड़े आईसीसी वर्ल्ड कप ने स्टेडियम में दर्शकों की संख्या और टेलीविजन दर्शकों की संख्या के नए रिकॉर्ड बनाए हैं, और साथ ही यह अब तक का डिजिटल रूप से सबसे ज्यादा देखा जाने वाला इवेंट भी है।

इस बीच, ICC, CA और अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) के बीच की यह नई साझेदारी जनवरी 2024 में शुरू होगी और यह पूरे ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट फैंस को खेल के सभी प्रारूपों में आईसीसी प्रतियोगिता के प्रत्येक टूर्नामेंट के सभी मैचों का लुफ्त उठाने का मौदा देगी और वो भी बिना किसी एक्स्ट्रा प्राइम मेम्बरशिप के।

ICC इवेंट्स Amazon के पास ये अधिकार हैं:

मेंस टी-20 वर्ल्ड कप: यूएसए/वेस्टइंडीज (जून/जुलाई 2024)
महिला टी-20 वर्ल्ड कप: बांग्लादेश (सितंबर/अक्टूबर 2024)
मेंस चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान (फरवरी/मार्च 2025)
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल: इंग्लैंड (जून 2025)
महिला वनडे वर्ल्ड कप: भारत (सितंबर/अक्टूबर 2025)
मेंस टी-20 वर्ल्ड कप: भारत/श्रीलंका (सितंबर/अक्टूबर 2026)महिला टी-20 वर्ल्ड कप: इंग्लैंड (जून 2026)
महिला चैंपियंस ट्रॉफी: श्रीलंका (फरवरी 2027)
मेंस वनडे वर्ल्ड कप: दक्षिण अफ्रीका/नामीबिया (अक्टूबर/नवंबर 2027)
* डील में सभी आईसीसी क्वालीफायर और अंडर-19 वर्ल्ड कप इवेंट भी शामिल हैं।

कहां क्या देखें:

ऑस्ट्रेलियाई पुरुषों के टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले सभी महिला अंतरराष्ट्रीय मैच: सेवन, फॉक्स क्रिकेट, कायो
ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले ऑस्ट्रेलियाई पुरुषों के सीमित ओवरों के अंतरराष्ट्रीय मैच: फॉक्स क्रिकेट, कायो
आईसीसी इवेंट (पुरुष और महिला): अमेजन प्राइम
2027 और 2031 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के एशेज टूर: नाइन नेटवर्क
विदेशी धरती पर अन्य ऑस्ट्रेलियाई पुरुष अंतरराष्ट्रीय मैच: फॉक्स क्रिकेट, कायो
विदेशी धरती पर महिला अंतरराष्ट्रीय मैच: फॉक्स क्रिकेट, कायो
KFC BBL और वेबर WBBL: सेवन, फॉक्स क्रिकेट, कायो
मार्श शेफील्ड शील्ड, मार्श वन-डे कप और महिला राष्ट्रीय क्रिकेट लीग: CA Live app और cricket.com.au (फॉक्स क्रिकेट और कायो पर शील्ड फाइनल सहित कुछ चुनिंदा गेम)

Exit mobile version