Team India (Pic Source-Twitter)
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों से करारी शिकस्त मिली। यह मैच लंदन के द ओवल में खेला गया था। बता दें, भारतीय टीम ने अपना आखिरी ICC टाइटल चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था।
आज हम आपको बताते हैं चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के बाद से भारतीय टीम ने ICC इवेंट्स में कैसा प्रदर्शन किया है। टी-20 वर्ल्ड कप 2014 के फाइनल में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ मैच खेला था। हालांकि श्रीलंका ने इस टूर्नामेंट में काफी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की और 6 विकेट से उन्होंने भारत को हराया।
वनडे वर्ल्ड कप 2015 में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त मिली। यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेला गया था। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए भारत को मात दी। टी-20 वर्ल्ड कप 2016 और 2022 में भारतीय टीम को विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी में सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
Another heartbreak for India as they lose the WTC Final 2023 against Australia.💔#AUSvsIND #WTCFinal #WTC2023 #ICCEvents pic.twitter.com/jw4UAHB3gR
— CricTracker (@Cricketracker) June 12, 2023
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला। पाकिस्तान ने इस एकतरफा मुकाबले को 180 रनों से अपने नाम किया। वनडे वर्ल्ड कप 2019 को जीतने की भारतीय टीम प्रबल दावेदार मानी जा रही थी। हालांकि सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया और फाइनल में अपनी जगह बनाई। फाइनल में न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2019-21 सत्र में भी भारतीय टीम को मिली करारी हार
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2019-21 के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड का सामना किया था। इस मैच में भी तमाम लोगों को उम्मीद थी कि भारत न्यूजीलैंड को हरा देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। न्यूजीलैंड ने इस मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए भारत को करारी शिकस्त दी।
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 चक्र के फाइनल में भी भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करने में नाकाम रही और इसी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अब इसी साल भारत में ही वनडे वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है और तमाम लोग ही दुआ कर रहे होंगे कि मेजबान इसको जीतकर ICC ट्रॉफी को लंबे समय बाद अपने नाम करें।