BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IBSA World Games 2023 में स्वर्ण पदक जीतने पर राष्ट्रपति Droupadi Murmu ने भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम को दी बधाई

#image_title

Indian Women Team for Blind and President of India Droupadi Murmu. (Image Source: Twitter)

भारत की राष्ट्रपति Droupadi Murmu ने बर्मिंघम में IBSA World Games 2023 में स्वर्ण पदक जीतने के लिए देश की महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम को बधाई दी है। भारत की राष्ट्रपति ने कहा पूरे देश को टीम की ऐतिहासिक जीत पर गर्व है।3

भारतीय महिला ब्लाइंड टीम ने 26 अगस्त को एजबेस्टन में बारिश से बाधित फाइनल में DLS पद्धति से ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से मात देकर गोल्ड मेडल जीता। अगर फाइनल मैच की बात करे तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, क्योंकि भारतीय महिला टीम उन्हें निर्धारित 20 ओवरों में 114/8 पर रोकने में कामयाब रही।

Droupadi Murmu ने भारतीय महिला टीम को बधाई दी

जिसके बाद भारत की महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने 42 रनों के संशोधित लक्ष्य को केवल 3.3 ओवरों में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने इतिहास रच दिया हैं, क्योंकि यह टीम की किसी अंतरराष्ट्रीय मल्टी-स्पोर्ट प्रतियोगिता में पहली जीत है। अब भारत IBSA World Games में पहला क्रिकेट विजेता देश बन गया है।

यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें

History made at @Edgbaston! India are our first ever cricket winners at the IBSA World Games!

Australia VI Women 114/8
India VI Women 43/1 (3.3/9)

India VI Women win by 9 wickets.

📸 Will Cheshire pic.twitter.com/1Iqx1N1OCW

— IBSA World Games 2023 (@IBSAGames2023) August 26, 2023

इस बीच, भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने X का सहारा लिया और IBSA वर्ल्ड गेम्स 2023 में भारतीय महिला टीम के शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए गोल्ड मेडल जीतने के लिए बधाई दी। माननीय राष्ट्रपति ने X पर लिखा: “ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया को हराकर स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय महिला टीम को हार्दिक बधाई! IBSA वर्ल्ड गेम्स में ब्लाइंड क्रिकेट के पहले संस्करण में ऐतिहासिक और प्रेरणादायक प्रदर्शन के लिए देश को आप पर गर्व है।”

यहां देखिए भारत की राष्ट्रपति का ट्वीट

Heartiest congratulations to Indian women’s team for clinching the gold medal by beating Australia in blind cricket tournament! The nation is proud of you for historic and inspiring performance in the first ever edition of blind cricket in IBSA World Games.

— President of India (@rashtrapatibhvn) August 27, 2023

आपको बता दें, पाकिस्तान की ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने 26 अगस्त को पुरुषों के IBSA वर्ल्ड गेम्स 2023 के फाइनल में भारत को हराकर स्वर्ण पदक जीता है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रनों का स्कोर बोर्ड पर पोस्ट किया, लेकिन वे इस टोटल का बचाव नहीं कर पाए, और पाकिस्तान ने आठ विकेट की ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया।

Exit mobile version