BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Hardik Pandya की ये अंगूठी देखी क्या आपने, टी20 वर्ल्ड कप की याद आ जाएगी आपको

Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)

इस साल हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में Hardik Pandya की अहम भूमिका रही थी, जहां फाइनल से लेकर बाकी मैचों में पांड्या ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। वहीं टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जीते कई महीने हो गए हैं, लेकिन उसके बाद भी पांड्या उस खास दिन को याद कर रहे हैं और इसी कड़ी में उन्होंने एक खास इंस्टा स्टोरी शेयर की है।

आखिरी ओवर डाला था Hardik Pandya ने

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच हुआ था, ऐसे में अफ्रीका टीम के खिलाफ इस फाइनल मैच का आखिरी ओवर Hardik Pandya ने डाला था। इस आखिरी ओवर में ही पूरा मैच पलट गया था, साथ ही इसी ओवर में सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का शानदार कैच पकड़ा था। वहीं जब टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप जीत लिया था, तो हार्दिक पांड्या इमोशनल होकर रोने लग गए थे।

गजब की अंगूठी पहनी है Hardik Pandya ने

*इंस्टा स्टोरी पर एक खास तस्वीर और वीडियो Hardik Pandya ने शेयर किया है।
*इन वीडियो और तस्वीरों में हार्दिक ने पहन रखी है एक काफी अलग अंगूठी।
*अंगूठी पर बनी है टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी और लिखा है- World Championship।
*कुछ ही देर में वायरल हो गई हार्दिक पांड्या की ये अंगूठी वाली इंस्टा स्टोरी।

Hardik Pandya की इंस्टा स्टोरी देखो आप

रिटेन होने के बाद क्या बोले हार्दिक?

IPL 2025 के लिए MI टीम ने रोहित के अलावा कप्तान हार्दिक, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और तिलत वर्मा को रिटेन किया है, जिसके बाद हार्दिक का बयान सामने आया है। हार्दिक ने कहा कि- ये शानदार है और मुझे काफी प्यार मिला है, मेरा सफर MI से शुरू हुआ था और जो भी मैंने जीवन में हासिल किया वो MI टीम का पार्ट रहा है। हार्दिक ने ये भी बोला कि- अगले साल भी टीम के लिए खेलना स्पेशल होगा, मुझे कड़ी मेहनत करना पसंद है और कुछ ना कुछ स्पेशल होता है मेरे साथ। वैसे आपको बता दे कि अगले साल भी हार्दिक की टीम के कप्तान होंगे, ऐसे में देखना होगा कि इस टीम का प्रदर्शन साल 2025 के सीजन में कैसा रहता है।

अपने कप्तान के लिए MI टीम का पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93)

Exit mobile version