Harbhajan Singh And Ricky Ponting (Photo Source: Instagram)
हाल ही में Harbhajan Singh ने धोनी को लेकर एक बयान दिया था, जिसने क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी थी। वहीं अब ये पूर्व स्पिनर ऑस्ट्रेलिया पहुंच गया है, जहां से हरभजन का एक वीडियो सामने आया है और इस वीडियो में वो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज के साथ मैदान पर नजर आ रहे हैं।
Mitchell Starc ने लिया Yashasvi Jaiswal से बदला
पर्थ टेस्ट मैच में Yashasvi Jaiswal ने शानदार शतक लगाया था, साथ ही इस दौरान यशस्वी ने Mitchell Starc पर तंज कसा था और बोला था कि आप धीमी गेंदबाजी कर रहे हो। लेकिन अब स्टार्क ने उसका बात का बदला ले लिया है और डे-नाइट टेस्ट मैच में यशस्वी को शून्य पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा गया है।
जब सालों बाद Harbhajan Singh के साथ मैदान में उतरे Ricky Ponting
*Harbhajan Singh और Ricky Ponting का एक वीडियो हुआ वायरल।
*वीडियो में रिकी पोंटिंग और हरभजन दिखे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के साथ।
*दोनों दिग्गज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को उठाकर पहुंचे थे मैदान में।
*रिकी और भज्जी को साथ देख फैन्स को याद आए इन दोनों के पुराने पंगे।
Harbhajan Singh और रिकी पोंटिंग का वीडियो
🇦🇺 🏆 🇮🇳
From fierce rivals on the field to torchbearers of a legacy, legends @harbhajan_singh & @RickyPonting carry the Border-Gavaskar Trophy with pride! 🫡#AUSvINDOnStar 2nd Test 👉 LIVE NOW on Star Sports! #AUSvIND | #ToughestRivalry pic.twitter.com/d4LNF3TDom
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 6, 2024
एक नजर Harbhajan Singh की इन तस्वीरों पर भी
A post shared by Harbhajan Turbanator Singh (@harbhajan3)
टीम इंडिया में हुए हैं तीन बदलाव
दूसरी ओर पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में कुल 3 बदलाव हुए हैं, जिनके कयास पहले से लगाए जा रहे थे। इन बदलावों के तहत रोहित शर्मा के अलावा बल्लेबाज शुभमन गिल और स्पिनर आर अश्विन की अंतिम 11 में वापसी हुई है, तो देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल और वॉशिंगटन सुंदर को टीम से बाहर किया गया है। वैसे देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल बल्लेबाजी में सुपर फ्लॉप रहे थे पर्थ टेस्ट मैच में, वहीं अश्विन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी करने का भी दम रखते हैं और इसलिए उनकी टीम में एंट्री हुई है। वैसे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इस समय टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है और अभी ये दौरा काफी ज्यादा ही लंबा होने के साथ-साथ रोमांचक भी होगा।