BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Harbhajan Singh को ये वीडियो शेयर करना पड़ा महंगा, Yuvraj Singh ने उड़ा दिया उनका मजाक

Harbhajan Singh को ये वीडियो शेयर करना पड़ा महंगा Yuvraj Singh ने उड़ा दिया उनका मजाक

Harbhajan Singh को ये वीडियो शेयर करना पड़ा महंगा Yuvraj Singh ने उड़ा दिया उनका मजाक

Harbhajan Singh And Yuvraj Singh (Photo Source: Instagram)

इन दिनों Harbhajan Singh ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं, जहां वो BGT के लिए कमेंट्री कर रहे हैं। इस बीच खाली समय में हरभजन ने एक वीडियो शेयर किया था, वहीं इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में उनके साथ खेल चुके युवराज सिंह ने भी एक कमेंट किया और वो कमेंट कुछ ही देर में सुपर वायरल हो गया।

आज भी टीम इंडिया के पुराने खिलाड़ियों के बीच है पक्की दोस्ती

जी हां, भारतीय टीम के पुराने खिलाड़ियों के बीच आज भी पक्की वाली दोस्ती है, जहां समय-समय पर Harbhajan Singh, युवराज सिंह, आशीष नेहरा, जहीर खान और अजीत अगरकर साथ में दिख जाते हैं। वहीं इन पूर्व खिलाड़ियों को साथ में देख फैन्स को भारतीय टीम के वो शानदार पुराने दिन याद आ जाते हैं।

Harbhajan Singh के पोस्ट पर Yuvraj Singh ने किया जोरदार कमेंट

*ऑस्ट्रेलिया से हाल ही में Harbhajan Singh ने एक वीडियो शेयर किया है।
*इस वीडियो में हरभजन Kangaroo और Koala के साथ में नजर आ रहे हैं।
*वहीं वीडियो में Koala को देख एक शख्स ने कहा था कि ये बस लटक जाते हैं।
*युवराज ने भज्जी के लिए कमेंट किया -एक बार हमारे भाई भी लटक गए तो छोड़ते नहीं।

Yuvraj Singh ने Harbhajan Singh के इस वीडियो पर कमेंट किया है

View this post on Instagram

A post shared by Harbhajan Turbanator Singh (@harbhajan3)

ऑस्ट्रेलिया में पूरी टशनबाजी दिखा रहे हैं हरभजन सिंह

View this post on Instagram

A post shared by Harbhajan Turbanator Singh (@harbhajan3)

 मैथ्यू हेडन और हरभजन सिंह ने दिया था एक बयान

पिंक बॉल टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 10 विकेटों से हराया था ऑस्ट्रेलिया टीम ने, जिसके बाद रोहित की सेना की काफी आलोचना हुई थी। इस बीच मैथ्यू हेडन और हरभजन सिंह का बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने बताया है कि भारतीय टीम को क्या-क्या सुधार करने चाहिए तीसरे टेस्ट मैच में। सबसे पहले मैथ्यू हेडन ने बताया था कि- एडिलेड टेस्ट मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी फ्लॉप रही, भले इस पिच पर बल्लेबाजी आसानी नहीं थी लेकिन टीम को इतनी जल्दी आउट नहीं होना चाहिए था। ऐसे में भारतीय टीम को अपनी बल्लेबाजी में काम करना होगा तीसरे टेस्ट मैच में। वहीं हरभजन सिंह ने बोला था कि- टीम इंडिया को बल्लेबाजी में साझेदारी में थोड़ी बड़ी बनानी होगी, एडिलेड में बल्लेबाज साझेदारी नहीं कर पाए और अगले मैच में टीम को 300-350 रन बनाने होंगे ऐसे में बाकी काम गेंदबाज कर देंगे।

Exit mobile version