BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

GT20 Canada 2024: बताओ अब मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में खेलेंगे बाबर आजम, पढ़ें बड़ी खबर 

GT20 Canada 2024 बताओ अब मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में खेलेंगे बाबर आजम पढ़ें बड़ी खबर

GT20 Canada 2024 बताओ अब मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में खेलेंगे बाबर आजम पढ़ें बड़ी खबर

Babar Azam and Mohammad Rizwan (Image Credit- Twitter X)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ग्लोबल टी20 कनाडा में, साथी क्रिकेटर और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। बता दें कि रिजवान इस बार आगामी टूर्नामेंट में Vancouver Kinghts की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

गौरतलब है कि GT20 कनाडा का आगामी सीजन 25 जुलाई से शुरू होने वाला है, जोकि 11 अगस्त तक खेला जाएगा। तो वहीं अब साल 2018 सीजन की चैंपियन टीम ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और विकेट के पीछे बेहतरीन विकेटकीपिंग स्किल के लिए मशहूर रिजवान को टीम की कमान सौंपने का फैसला किया है।

दूसरी ओर, मोहम्मद रिजवान की कप्तानी की बात की जाए, तो वह पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में मुल्तान सुल्तान की कमान संभालते हैं। रिजवान की कप्तानी में फ्रेंचाइजी ने पीएसएल में 48 मैचों में से 32 में जीत हासिल की है। साथ ही टीम रिजवान की लीडरशिप में साल 2022, 2023 और 2024 की चैंपियन टीम रही है।

तो वहीं बाबर आजम की कप्तानी में पेशावर जाल्मी ने पाकिस्तान सुपर लीग में खेले गए 33 मैचों में सिर्फ 12 में जीत हासिल की थी। इसके अलावा हाल में ही खत्म हुए आईसीसी मैन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बाबर आजम की लीडरशिप में पाकिस्तान कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, और पाक टीम को यूएसए के खिलाफ हारकर बाहर होना पड़ा था।

फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट कर दी जानकारी

बता दें कि मोहम्मद रिजवान को कप्तानी की जिम्मेदारी देते हुए Vancouver Kinghts फ्रेंचाइजी ने पोस्ट करते हुए लिखा- सुनो, सुनो! वैंकूवर नाइट्स ने GT20 सीजन 4 के लिए अपना कप्तान चुना है सर मोहम्मद रिजवान को, जो अपने शक्तिशाली बल्लेबाजी स्किल तेज विकेटकीपिंग के साथ, वह हमारी टीम को जीत दिलाने के लिए तैयार हैं। लड़ाई के लिए तैयार हो जाओ, शूरवीरों।

देखें Vancouver Kinghts फ्रेंचाइजी की ये सोशल मीडिया पोस्ट

Exit mobile version