
Shubman Gill & Shreyas Iyer (Photo Source: X)
आईपीएल 2025 के पांचवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की टीम आमने-सामने रहने वाली है। दोनों ही टीमें अब तक पांच बार आपस में टकराई है, जिसमें गुजरात का पलड़ा ज्यादा भारी है। GT ने अब तक तीन मुकाबले जीते हैं। गुजरात और पंजाब किंग्स के बीच मैच में सबकी नजरें दोनों युवा कप्तानों पर टिकी रहने वाली है।
गुजरात की कप्तानी शुभमन गिल और पंजाब किंग्स की कमान श्रेयस अय्यर संभालने वाले हैं। आईपीएल के आगामी महामुकाबले से पहले आइए आपको बताते हैं कि लीग में गिल और अय्यर का प्रदर्शन अब तक कैसा रहा है।
IPL में शुभमन गिल का प्रदर्शन
शुभमन गिल ने अब तक 103 आईपीएल मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 37.84 की औसत, 135.70 की स्ट्राइक रेट से 3216 रन बनाए हैं, जिसमें 20 अर्धशतक और चार शतक शामिल हैं। गिल का हाईएस्ट स्कोर 129 रन है।
IPL में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ में खरीदा और उन्हें कप्तान नियुक्त किया है। अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले सीजन ट्रॉफी उठाई थी और तीसरी बार चैंपियन बनी थी। श्रेयस ने अब तक 115 आईपीएल मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 32.24 की औसत, 127.48 की स्ट्राइक रेट से 3127 रन बनाए हैं, जिसमें 21 अर्धशतक शामिल हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 96 रन है।
IPL 2024 में कैसा था गिल और अय्यर का प्रदर्शन?
शुभमन गिल ने पिछले आईपीएल सीजन में 12 मैचों में 38.73 की औसत, 147.40 की स्ट्राइक रेट से 426 रन बनाए थे, जिसमें दो अर्धशतक और एक शतक शामिल था। जबकि श्रेयस अय्यर ने पिछले सीजन 15 मैचों में 39.00 की औसत, 146.86 की स्ट्राइक रेट से 351 रन बनाए थे, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे।