Skip to main content

ताजा खबर

GT vs PBKS: वेदर रिपोर्ट, पिच रिपोर्ट और नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आंकड़ों के बारे में जाने यहां

GT vs PBKS: वेदर रिपोर्ट, पिच रिपोर्ट और नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आंकड़ों के बारे में जाने यहां

Narendra Modi Stadium (Image Credit- Twitter X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला 4 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। यह गुजरात टाइटंस के लिए उनके घर में तीसरा मैच है। गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के अपने अभियान की शुरुआत मुंबई इंडियंस के खिलाफ की थी। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में जीत दर्ज की थी।

हालांकि अपने अगले मुकाबले में गुजरात टाइटंस को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था लेकिन टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 163 रनों के लक्ष्य को चेज किया। पंजाब किंग्स की बात की जाए तो उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज की थी लेकिन फिर टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

अब आगामी मैच को दोनों ही टीम में अपने नाम जरुर करना चाहेगी। पंजाब किंग्स की ओर से अभी तक बल्लेबाजी में शिखर धवन ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन बाकी कोई भी बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहा है। अर्शदीप सिंह के अलावा कोई भी अन्य गेंदबाज भी अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाया है। गुजरात टाइटंस की बात की जाए तो टीम के कप्तान शुभमन गिल अभी तक एक भी अर्धशतक इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में नहीं जड़ पाए हैं। हालांकि आगामी मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान अपनी टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाने को देखेंगे।

गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की वेदर रिपोर्ट:

तापमान की बात की जाए तो यह पूरे दिन 40 डिग्री के करीब रहेगा। दोपहर बाद भी बादल छाए रहेंगे। शाम तक तापमान लगभग 30 डिग्री तक गिर जाएगा। भारतीय समय के अनुसार गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच का मैच शाम को 7:30 बजे शुरू होगा। मौसम की स्थिति यह है कि बादल छाए रहेंगे और यहां काफी गर्मी रहेगी। एक्यूवेदर के अनुसार 80% बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की कोई भी संभावना नहीं है।

पिच का विश्लेषण

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की बात की जाए तो यहां हमेशा ही बड़ा स्कोर बनते हुए देखा गया है। हालांकि पहले दो मैच में पहले बल्लेबाजी करती हुई टीम 170 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई थी। इस सीजन में इस पिच में गेंदबाजों को काफी मदद मिली है। बल्लेबाजों को अगर यहां बड़ा स्कोर बनाना है तो उन्हें थोड़ा समय अपने आपको देना बेहद जरूरी है।

गुजरात टाइटंस ने अभी तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 13 मैच खेले हैं जिसमें से आठ में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब किंग्स की बात की जाए तो टीम ने यहां चार मैच खेले हैं जिसमें से तीन महीना ने जीत दर्ज की है जबकि एक में उन्हें हार झेलनी पड़ी है।

আরো ताजा खबर

“वो जानता है उसका बेस्ट निकल गया है और इससे उसे दुख होगा”- विराट को लेकर बोले पूर्व इंग्लिश दिग्गज

Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड ने स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के टेस्ट करियर के फ्यूचर पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि उनका...

Video: इमरान ताहिर विकेट लेने के बाद की महान फुटबॉलर रोनाल्डो की नकल; वायरल हुआ उनका यह अंदाज

Imran Tahir of South Africa. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)डरबन सुपर जायंट्स (DSG) के कीपर-बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन SA20 लीग के एक मैच में विकेट लेने के बाद जॉबर्ग सुपर किंग्स...

Jasprit Bumrah को ऑस्ट्रेलिया की बड़ी याद आ रही है, आप खुद देख लो ये नजारा…

Jasprit Bumrah (Image Credit- Instagram)इस बार की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भले ही ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने नाम की थी, लेकिन दौरे पर Jasprit Bumrah ने कमाल की गेंदबाजी की और कई...

India squad for Champions Trophy: Star Sports ने किया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान!

Indian Team (Photo Source: X/Twitter)India squad for Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कई टीमों ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम...