Skip to main content

GT vs MI, Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच 

GT vs MI, Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच 

GT vs MI (Photo Source: BCCI/IPL)

आईपीएल 2023 क्वालीफायर-2 मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस को क्वालीफायर-1 मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 15 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं मुंबई इंडियंस एलिमिनेटर मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 81 रनों से जीत कर आ रही है।

आईपीएल का पिछला सीजन मुंबई इंडियंस के लिए काफी ज्यादा निराशाजनक रहा था। टीम ने मात्र 4 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दसवें स्थान पर जगह बनाई थी। वहीं गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में ट्रॉफी अपने नाम की थी। दोनों ही टीमें आईपीएल फाइनल में पहुंचने के लिए दमखम दिखाते हुए नजर आएगी। मौजूदा सीजन के लीग स्टेज के पिछले मैच में गुजरात टाइटंस को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 27 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।


मैच जानकारी (Match Details):

मैच- गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस

दिन और समय- 26 मई, शाम 7ः30 बजे

जगह- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोसिनेमा


(GT vs MI) गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 186 रन है। मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मुकाबले में इस पिच में बल्लेबाजों को अधिक सहायता मिलते हुए नजर आएगी। टॉस जीतकर यहां पहले बल्लेबाजी का निर्णय सही हो सकता है।


(GT vs MI) गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस हेड टू हेड

आईपीएल लीग में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक तीन मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें मुंबई इंडियंस ने दो और गुजरात टाइटंस ने एक में जीत दर्ज की है।

(GT vs MI) गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस फुल स्क्वॉड

गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans):

अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, दासुन शनाका, हार्दिक पांड्या (कपतान), ओडियन स्मिथ, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, श्रीकर भरत, मैथ्यू वेड, उरविल पटेल, अलजारी जोसेफ, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद, प्रदीप सांगवान, राशिद खान, साई किशोरे, शिवम मावी, यश दयाल

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians):

डेवल्ड ब्रेविस, नेहल वढ़ेरा, रमनदीप सिंह, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, कैमरून ग्रीन, राघव गोयल, शाम्स मुलानी, टिम डेविड, इशान किशन, विष्णु विनोद, आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, डुवान जेनसेन, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनड्रॉर्फ, क्रिस जॉर्डन


(GT vs MI) गुजरात टाइटंस मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans):

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians):

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, आकाश मधवाल, अरशद खान, पीयूष चावला, क्रिस जॉर्डन, जेसन बेहरेनड्रॉर्फ


(GT vs MI Best Performers) सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी:

संभावित बेस्ट बल्लेबाज:

शुभमन गिल:

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ क्वालीफायर-1 मुकबले में शुभमन गिल ने 42 रनों की पारी खेली थी। वहीं अहमदाबाद में खेले गए पिछले मुकाबले में शुभमन गिल ने 58 गेंदो में 101 रनों की पारी खेली थी। शुभमन गिल ऑरेंज कैप की रेस में 722 रनों के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है। शुभमन गिल मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।

संभावित बेस्ट गेंदबाज:

मोहम्मद शमी:

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया था। वहीं अहमदाबाद में खेले गए पिछले मुकाबले में मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया था। मोहम्मद शमी पर्पल कैप की रेस में 26 विकेट के साथ पहले पायदान पर है। मोहम्मद शमी मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।

कौन जीतेगा मैच-

गुजरात टाइटंस मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच जीतते हुए नजर आएगी।

আরো ताजा खबर

Champions Trophy 2025: PCB ने की पुष्टि, जनवरी 25 तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगा लाहौर का प्रसिद्ध गद्दाफी स्टेडियम

Gaddafi Stadium (Source: Twitter)आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान के लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम का रिनोवेशन हो रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने इस बात...

SA vs PAK: शान मसूद ने दूसरे टेस्ट के दौरान तोड़ा 27 साल पुराना हैरतअंगेज रिकॉर्ड

Shan MASOOD (Pic Source-X)इस समय साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच के खेल का चौथा दिन शुरू हो...

रोहित शर्मा के कोच ने दी फॉर्म में आने के लिए अहम सलाह- कहा, “घरेलू क्रिकेट खेलना….”

Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक बार भी दोहरे अंक...

भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की प्रसिद्ध पूर्व फुटबॉलर रियो फर्डिनेंड ने की जमकर प्रशंसा

Rio Ferdinand And Sachin Tendulkar (Pic Source-X)पूर्व इंग्लिश फुटबॉलर रियो फर्डिनेंड ने हाल ही में भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने द रणवीर शो...