Skip to main content

ताजा खबर

GT vs MI Head to Head Records: गुजरात टाइटंस vs मुंबई इंडियंस हेड टू हेड रिकॉर्ड

GT vs MI Head to Head Records: गुजरात टाइटंस vs मुंबई इंडियंस हेड टू हेड रिकॉर्ड

GT vs MI (Photo Source: Twitter)

IPL 2025 का 9वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच 29 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए इस सीजन की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। गुजरात और मुंबई अभी तक एक एक मैच खेल चुके हैं और वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस मैच को जीतकर दोनों ही टीमें इस सीजन जीत का खाता खोलना चाहेगी। आज हम आपको बताएंगे कि IPL में दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है और किसका पलड़ा भारी है।

GT vs MI Head to Head Records: गुजरात टाइटंस vs मुंबई इंडियंस हेड टू हेड रिकॉर्ड

आपको बता दें कि आईपीएल के इतिहास में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमें 5 बार आमने सामने हुई हैं। उन 5 मैचों में से 3 मुकाबले में गुजरात टाइटंस को जीत मिली है। वहीं दो मुकाबलों में मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी है। ऐसे में इन आंकड़ों को देखकर यह कहा जा सकता है कि, अब तक दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर रही है।

मैच 05
गुजरात टाइटंस 03
मुंबई इंडियंस 02
टाई 00
नो रिजल्ट 00

आखिरी बार दोनों ही टीमें 2024 में आमने सामने हुई थीं, जहां गुजरात ने मुंबई को 6 रनों से हराया था। उस मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना पाई थी और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

GT vs MI: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू

আরো ताजा खबर

IPL इतिहास के 5 सबसे महंगे प्लेयर, जिनको इस लीग में मिले हैं हैसियत से ज्यादा पैसे

Pat Cummins (Image Credit- Twitter X)इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पिछले कुछ सालों में कई मायनों में विकसित हुआ है, जिसमें पावर-पैक प्रदर्शन से लेकर ऑक्शन के दौरान खिलाड़ियों को मिलने...

IPL 2025: रोहित शर्मा या सूर्यकुमार यादव? LSG के खिलाफ किस बल्लेबाज ने बनाए हैं ज्यादा रन

Suryakumar Yadav and Rohit Sharma. (Photo Source: IPL/BCCI)आईपीएल 2025 का शानदार मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच 4 अप्रैल को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला...

LSG vs MI: हार्दिक पांड्या या ऋषभ पंत? कौन सा कप्तान अपनी टीम के लिए करेगा अच्छा प्रदर्शन

Rishabh Pant and Hardik Pandya (Photo Source: X)आईपीएल 2025 के 16वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस का आमना-सामना होगा। यह मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में...

MI के कुछ खिलाड़ी पहुंचे बेहद खास मंदिर, टीम की जीत के लिए की सभी ने प्रार्थना

(Image Credit-Instagram)काफी समय से मुंबई इंडियंस की टीम IPL में अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही है, लेकिन उसके बाद भी फैन्स को टीम से दमदार प्रदर्शन...