BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

GT vs LSG, Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच 

#image_title

GT vs LSG (Photo Source: BCCI/IPL)

आईपीएल 2023 में 7 मई का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस ने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया पिछला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था जिसके चलते दोनों टीमों को अंक साझा करने पड़े थे।

गुजरात टाइटंस एक ओर मजबूत नजर आ रही है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मुसीबतें इस वक्त बढ़ी हुई है क्योंकि कप्तान केएल राहुल चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। दोनों टीमों के बीच इस सीजन हुए पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 7 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। दोनों ही टीमें आगामी मुकाबले में जीत दर्ज करना चाहेगी।

मैच जानकारी (Match Details):

मैच- गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स

दिन और समय- 7 मई, दोपहर 3ः30 बजे

जगह- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, लखनऊ

लाइस स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोसिनेमा

(GT vs LSG) पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 186 रन है। दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के मुकाबले में भी पिच बल्लेबाजों को सहायता प्रदान करते हुए नजर आएगी। वहीं खेल के बीच में स्पिनर्स कारगार साबित होते हुए नजर आएंगे।

पिछला मुकाबला इस मैदान में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बोर्ड पर लगाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस 125 रन ही बना पाई थी और दिल्ली ने 5 रनों से जीत दर्ज की थी।

(GT vs LSG) गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स हेड टू हेड

गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल लीग में अब तक 3 मुकाबले खेले गए हैं। और तीनों ही मुकाबलों में गुजरात टाइटंस ने जीत दर्ज की है।

(GT vs LSG): गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स फुल स्क्वॉड

गुजरात टाइटंस (GT):

अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, दासुन शनाका, हार्दिक पांड्या (कपतान), ओडियन स्मिथ, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, श्रीकर भरत, मैथ्यू वेड, उरविल पटेल, अलजारी जोसेफ, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद, प्रदीप सांगवान, राशिद खान, साई किशोरे, शिवम मावी, यश दयाल

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG):

आयुष बडोणी, मनन वोहरा, डेनियल सेम्स, दीपक हुड्डा. करन शर्मा, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, प्रेरक माकंड, रोमारियो शेफर्ड, स्वपनिल सिंह, निकोलस पूरन, क्विंटन डिकॉक, अमित मिश्रा, अर्पित गुलेरिया, आवेश खान, जयदेव उनादकट, मार्क वुड, मोहसीन खान, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह, करूण नायर

(GT vs LSG) गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11:

गुजरात टाइटंस (GT):

शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG):

मनन वोहरा, काइल मेयर्स, करन शर्मा, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, कृष्णप्पा गौतम, आयुष बडोणी, नवीन उल हक, मोहसीन खान, रवि बिश्नोई

(GT vs LSG Best Performers) सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी:

संभावित बेस्ट बल्लेबाज:

शुभमन गिल:

शुभमन गिल ने राजस्थान के खिलाफ पिछले मुकाबले में 35 गेंदो में 6 चौको की मदद से 36 रनों की पारी खेली थी। शुभमन गिल ऑरेंज कैप की रेस में 10 मैचों में 375 रनों के साथ चौथे पायदान पर है। शुभमन गिल लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।

संभावित बेस्ट गेंदबाज:

राशिद खान:

राशिद खान ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया था। पर्पल कैप की रेस में राशिद खान 18 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर है। राशिद खान लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी शानदार खेल बरकरार रखते हुए नजर आ सकते हैं।

कौन जीतेगा मैच-

गुजरात टाइटंस लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच जीतते हुए नजर आएगी।

Exit mobile version