Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders (Image Credit- Twitter X)
GT vs KKR Head to Head Records in IPL: आईपीएल 2024 का 63वां मैच गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच 13 मई को शाम 7:30 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों को ध्यान से देखें को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 12 मैचों में से 9 जीत के साथ 18 पॉइंट लेकर आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है और टॉप पर बैठे हैं।
वहीं, गुजरात टाइटन्स की बात करें तो टीम 12 मुकाबलों में 5 जीत के साथ आठवें स्थान पर मौजूद है। गुजरात के पास अभी भी प्लेऑफ में जाने के लिए उम्मीदें बची हैं लेकिन गुजरात की एक हार उन्हें सीधे प्लेऑफ से बाहर कर देगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेहद ही धांसू होने वाला है।
GT vs KKR: Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders Head to Head to Records (गुजरात टाइटन्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स हेड टू हेड रिकॉर्ड)
गुजरात टाइटन्स (GT) ने अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर उनकी प्लेऑफ की संभावनाएं भी मुश्किलें में ला दी हैं। उस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल और साई सुदर्शन के दम पर 231 रन ठोके थे। वहीं, चेन्नई की टीम बस 198 रन ही बना पाई और 35 रनों से गुजरात ने मुकाबला अपने नाम किया।
वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले मुकाबले में प्लेऑफ से ऐलिमिनेट हो चुकी मुंबई इंडियंस के साथ मैच खेला। कोलकाता ने बारिश से बाधित मैच में 158 रन बनाए और मुंबई इंडियंस 139 तक ही पहुंच पाई।
अब बात करते हैं आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के हेड टू हेड के बारे में, गुजरात और कोलकाता ने इस सीजन में एक भी मैच एक दूसरे के खिलाफ नहीं खेले हैं। इन दोनों टीमों के बीच बस 3 मैच खेले गए हैं जिसमें गुजरात ने 2 मैच खेले हैं वहीं, कोलकाता ने 1 मैच अपने नाम किया है।
Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders All Season Results with stats
Date (तारीख) | Winner (विनर) | Margin (मार्जिन) | Venue (स्थान) |
April 29, 2023 | गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) | 7 wickets | Kolkata |
April 09,2023 | कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) | 3 wickets | Ahmedabad |
April 23,2022 | गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) | 8 runs | Mumbai |