Narendra Modi Stadium (Photo Source: Getty Images)
आईपीएल 2024 का 32वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस के फैंस इस मुकाबला का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि ये मुकाबला GT की टीम अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी। आज हम इस आर्टिकल में इस मैच के लिए ईडन गार्डन की पिच और वहां के मौसम के बारे में बात करेंगे।
IPL 2024: GT vs DC: नरेंद्र मोदी स्टेडियम की Pitch रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बल्लेबाजों का दबदबा साफतौर पर देखने को मिलता है। यहां कि पिच में गेंदबाजों के लिए कुछ खास नहीं होता है। ऐसे में यहां हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। यहां की पिच पर स्पिन गेंदबाजों के लिए रन रोकना आसान नहीं होता है। वहीं तेज गेंदबाजों को जरूर थोड़ा बाउंस मिलता है, जिससे वह बल्लेबाजों को तकलीफ में डाल सकते हैं।
IPL 2024: GT vs DC: अहमदाबाद का Weather रिपोर्ट
मौसम विभाग की मानें तो अहमदाबाद में साल के इस समय गर्म और आर्द्र मौसम होता है। ऐसे में मौसम गर्म होने की उम्मीद है। अहमदाबाद का तापमान पहले से ही 38 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच चुका है। चूंकि, गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स का मैच रात में खेला जाना है इसके बावजूद तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। अच्छी बात ये है कि फैंस को पूरे 40 ओवर का मैच देखने को मिलेगा।
IPL Stats & Records (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad)
अब तक इस मैदान पर 30 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 172 रन है। यहां पर टॉस की भूमिका उतनी नहीं रहती है क्योंकि यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 14 तो दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 16 मैच जीते हैं।
कुल मैच | 30 |
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता | 14 |
दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता | 16 |
टॉस जीतने वाली टीम ने जीता | 14 |
टॉस हारने वाली टीम ने जीता | 16 |
नो रिजल्ट | 0 |
हाईएस्ट टीम टोटल | 233/3 |
लोएस्ट टीम टोटल | 102 |
पहली पारी का औसत स्कोर | 172 |
हाईएस्ट टोटल जिसे हासिल किया गया हो | 205 |