GT vs DC (Photo Source: BCCI/IPL)
GT vs DC Head to Head Records in IPL: आईपीएल 2024 का 32वां मैच गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals ) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में 17 अप्रैल को खेला जाएगा। शुभमन गिल की गुजरात टाइटन्स सीजन में अब तक 6 मुकाबलों में से 3 हार और 3 जीत के साथ IPL 2024 Points Table में छठवें स्थान पर है।
गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में 197 रनों के बड़े लक्ष्य को हासिल कर शानदार जीत हासिल की थी। शुभमन गिल ने 44 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली थी। वहीं, अंतिम ओवर में राहुल तेवतिया ने 11 में 22 रन और राशिद खान ने 11 गेंदों में 24 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसने जीत में मुख्य भूमिका निभाई थी।
वहीं, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की दिल्ली कैपिटल्स की हालत थोड़ी खराब है। उन्होंने सीजन में 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 2 में जीत और 4 मैचों में हार का सामना किया है। फिलहाल वह 4 अंकों के साथ 9वें स्थान पर मौजूद हैं। दिल्ली ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में जैक फ्रेजर मैकगर्क की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर काबिले तारीफ जीत दर्ज की थी।
Gujarat Titans VS Delhi Capitals Head to Head Records ( गुजरात टाइटन्स vs दिल्ली कैपिटल्स हेड टू हेड रिकॉर्ड )
आईपीएल इतिहास में में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स तीन मैचों में आमने-सामने हो चुके हैं। इन 3 मैचों में से दिल्ली ने 1 मैच जीता है जबकि गुजरात 2 बार विजयी हुआ है। पिछले साल आईपीएल 2023 में यह दोनों टीमें 2 बार आमने-सामने थी, इन दोनों मुकाबलों में से दिल्ली ने 1 मैच में और गुजरात ने 1 मैच में बाजी मारी है।
Gujrat Titans vs Delhi Capitals Head to Head Results in IPL
तारीख (Date) | विनर (Winner) | जीत (Won by) | स्थान (Venue) |
2 मई 2023 | दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) | 5 रन | अहमदाबाद |
4 अप्रैल 2023 | गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) | 6 विकेट | दिल्ली |
02 अप्रैल 2022 | गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans) | 14 रन | पुणे |