GT vs CSK , IPL 2024 (Photo Source: X)
GT vs CSK Head to Head Records in IPL : आईपीएल 2024 का 59वां मुकाबला गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच 10 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। IPL 2024 में गुजरात टाइटन्स की टीम 11 में से 4 मैच जीतकर 8 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में दसवें स्थान पर है, उनका प्लेऑफ में जाना लगभग नामुमकिन सा है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की कोशिश में लगी है। ऋतुराज गायकवाड़ की टीम 11 मैचों में से 6 मुकाबलों में जीत हासिल की है और 12 अंक के साथ +0.700 नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है।
दोनों टीमों की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना पिछला मुकाबला खेला था। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 167 रन बनाए थे। उसके जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर बस 139 रन ही बना पाई थी और CSK ने अहम मुकाबले में 28 रन से जीत हासिल की थी।
GT vs CSK: Gujarat Titans vs Chennai Super Kings Head to Head in IPL: गुजरात टाइटन्स vs चेन्नई सुपर किंग्स हेड टू हेड रिकॉर्ड
वहीं, गुजरात टाइटन्स ने अपना पिछला मुकाबला RCB के खिलाफ था जिसमें उन्होंने पहले बल्लेबाजी की और 147 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। हालांकि, RCB ने इस मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। आईपीएल के इस सीजन में गुजरात और चेन्नई दोनों एक बार आमने-सामने आ चुके हैं।
उस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 206 रन बनाए थे जिसके जवाब में गुजरात की टीम 143 रन ही बना पाई और 63 रनों से मुकाबला हार गई थी। आईपीएल के इतिहास में चेन्नई और गुजरात 6 मुकाबलों में आमने-सामने हुई हैं। इन 6 मैचों में से चेन्नई (CSK) ने 3 जीते हैं जबकि गुजरात (GT) 3 मौकों पर विजयी हुआ है।
Gujarat Titans vs Chennai Super Kings: GT vs CSK All Season Results
Date (तारीख) | Winner (विनर) | Margin (मार्जिन) | Venue (स्थान ) |
March 26 2024 | चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) | 63 runs | Chennai |
May 29 2023 | चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) | 5 wickets (DLS) | Ahmedabad |
May 23 2023 | चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) | 15 runs | Chennai |
May 15 2022 | गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) | 7 Wickets | Mumbai |
Apr 17 2022 | गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) | 3 Wickets | Pune |
Mar 31 2023 | गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) | 5 Wickets | Ahmedabad |