
गुजरात टाइटंस (GT) ने बुधवार को आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। जीटी ने 170 रनों का लक्ष्य 13 गेंद बाकी रहते आसानी से हासिल कर लिया। आरसीबी की मौजूदा सीजन में यह पहली हार है। करारी शिकस्त के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदर ने कड़वा सच कहा है।
GT से हारने के बाद रजत पाटीदार ने दिया बड़ा बयान
रजत पाटीदार का मानना है कि आरसीबी ने लगभग 20 रन कम बनाए। उन्होंने साथ ही कहा कि शुरुआत में विकेट खोने से जो नुकसान पहुंचा, उसकी भरपाई नहीं हो सकी। जीटी से हारने के बाद जब पाटीदार से पूछा गया कि आरसीबी को कितना स्कोर बनाना चाहिए था तो उन्होंने कहा, ”200 नहीं लेकिन हमारा टारगेट करीब 190 रनों तक पहुंचने का था।
शुरुआत में विकेट खोने से हमें इस मैच में नुकसान पहुंचा। हालांकि, इंटेंट अच्छा था लेकिन हमें पावरप्ले में तीन विकेट नहीं गंवाने चाहिए थे।” पाटीदार ने कहा कि दूसरी पारी में पिच बल्लेबाजी के लिए थोड़ी बेहतर हो गई थी और गेंदबाजों ने कड़ी मेहनती की।
उन्होंने कहा, ”पिच थोड़ी बेहतर हुई (बल्लेबाजी के लिए) गेंदबाजों ने इस स्कोर को डिफेंड करने की कोशिश की। इस मैदान पर मैच को 18वें ओवर तक ले जाते देखना शानदार था।” आरसीबी के कप्तान ने तीन खिलाड़ियों की बैटिंग की तारीफ की। पाटीदार ने कहा, ”जितेश, लियाम लिविंगस्टोन और टिम डेविड ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वो हमारे लिए सकारात्मक चीज रही। हमें बैटिंग लाइनअप पर पूरा भरोसा है। वे पॉजिटिव इंटेंट दिखा रहे हैं, जो हमारे लिए बहुत अच्छा संकेत है।”
मैच का हाल
बता दें कि आरसीबी ने एक समय 42 रन पर चार विकेट खो दिए थे मगर लिविंगस्टोन ने (54) अर्धशतक जड़कर पारी को संभाला। उन्होंने जितेश शर्मा (33) के साथ पांचवें विकेट के लिए 52 और टिम डेविड (32) के साथ सातवें विकेट के लिए 46 रन जोड़कर आरसीबी को 169/8 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। फिल साल्ट (14), पाटीदार (12), विराट कोहली (7) और देवदत्त पडिक्कल (4) जैसे खिलाड़ी सस्ते में पवेलियन लौटे। आरसीबी चौथा मैच 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ खेलेगी।