Skip to main content

ताजा खबर

GT को लगा बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज ने बीच टूर्नामेंट में छोड़ा टीम का साथ

 Kagiso Rabada (Photo Source: Getty Images)
Kagiso Rabada Photo Source Getty Images

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा आईपीएल 2025 में सिर्फ दो मैच खेलने के बाद निजी कारणों से आईपीएल छोड़कर वापस अपने देश रवाना हो गए हैं। उनकी टीम गुजरात टाइटंस ने गुरुवार को यह जानकारी फैंस के साथ साझा की। शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने यह नहीं बताया कि रबाडा कब तक लौटेंगे और किस मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे।

कगिसो रबाडा को लेकर गुजरात ने दिया बड़ा बयान

गुजरात टीम ने एक बयान में कहा, ”कागिसो रबाडा कुछ महत्वपूर्ण निजी मसले से निपटने के लिये दक्षिण अफ्रीका लौट गए हैं।” रबाडा ने पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक एक विकेट लिया था। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ बुधवार को बेंगलुरू में खेले गए मैच में टीम में जगह नहीं दी गई तब शुभमन गिल ने बताया था कि वो निजी कारणों से इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। रबाडा की जगह अरशद खान को उतारा गया जिन्होंने विराट कोहली का कीमती विकेट लिया।

इस सीजन कगिसो रबाडा ने दो ही मैच खेले हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 4 ओवर में 41 रन देकर एक विकेट लिया, जबकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 42 रन देकर एक विकेट झटका। इस मैच में रबाडा ने 5 गेंद में सात रन बनाए थे।

GT कर रही है आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन

गुजरात टाइटंस की आईपीएल 2025 में शुरुआत निराशाजनक रही थी। टीम को पहले ही मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसके अगले मैच में शुभमन गिल की टीम ने शानदार वापसी करते हुए पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को मात दी। गुजरात ने मुंबई को उस मुकाबले में 36 रनों से हराया।

गुरुवार को गुजरात ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ GT पॉइंट्स टेबल में बेंगलुरु के बाद चौथे स्थान पर पहुंच गई। बेंगलुरु ने अब तक खेले गए तीन मैचों में यह पहली बार हार का सामना किया है जबकि गुजरात भी अपने तीन मैचों में एक मुकाबला गंवा चुका है।

আরো ताजा खबर

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ विराट कोहली ने रचा इतिहास, बने सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी 

Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)पूर्व भारतीय कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक खास रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि आज 7...

हार के बाद SRH के ड्रेसिंग रूम में मातम छा गया था, गायब हो चुकी है खिलाड़ियों की खुशी

(Image Credit-Instagram)इस बार सभी को IPL में सनराइजर्स हैदराबाद टीम से धाकड़ प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन इस टीम ने सभी की उम्मीदों पर आसानी से पानी फेर दिया। जहां...

किस्मत का खेल! आईपीएल से हुए थे हैरी ब्रूक बैन, अब इंग्लिश टीम की संभालेंगे कमान

Harry Brook (Image Credit- Twitter X)इंग्लैंड क्रिकेट टीम को नया कप्तान मिल चुका है। बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान खराब प्रदर्शन के बाद जोस बटलर ने अचानक कप्तानी...

KKR के कोच साहब खिलाड़ियों के साथ कर रहे हैं खूब मेहनत, नजर आए विकेटकीपर के रोल में

Chandrakant Pandit (Image Credit-Instagram)KKR टीम ने साल 2024 का IPL खिताब अपने नाम किया था, ऐसे में इस सीजन टीम पर शानदार प्रदर्शन करने का प्रेशर थोड़ा ज्यादा है। दूसरी...