Skip to main content

ताजा खबर

GOAT IPL XI: क्या होगा अगर आईपीएल के स्टार प्लेयर्स एक ही टीम से खेलें? जानिए यहां

आईपीएल 2025 की शुरुआत हो चुकी है और अभी तक इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में कई शानदार मैच खेले जा चुके हैं। आईपीएल में ऐसे कई खिलाड़ी है जिन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपनी-अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। पिछले कई सीजन इन खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तमाम फैंस का दिल जीता है। अगर किसी भी फैन से आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग XI के बारे में पूछा जाए तो उन्हें भी इस चीज को लेकर थोड़ी कन्फ्यूजन जरूर होगी।

आज हम आपको इसी चीज को लेकर बताते हैं कि अगर एक आईपीएल टीम में इस टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ XI खेलेंगे तो वह कौन से खिलाड़ी होंगे।

IPL इतिहास की बेस्ट प्लेइंग XI-

1- विराट कोहली

Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)

Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)

विराट कोहली ने सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ही नहीं बल्कि आईपीएल में भी अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से हर सीजन में बेहतरीन बल्लेबाजी की है। विराट कोहली ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 8000 से ज्यादा रन बना लिए हैं।

सिर्फ पावरप्ले में ही नहीं बल्कि मिडिल ओवर और अंतिम ओवर में भी उन्होंने घातक बल्लेबाजी की है। वह इस टीम में भी ओपनर की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं।

2- डेविड वॉर्नर

David Warner (Photo Source: X/Twitter)

David Warner (Photo Source: X/Twitter)

डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन भी आईपीएल में बेहतरीन रहा है और वह सबसे सफल विदेशी खिलाड़ियों में से एक है। दिग्गज बल्लेबाज ने 40 के ऊपर के औसत से 184 मैच खेले हैं और उन्होंने इस टूर्नामेंट में 62 अर्धशतक जड़े हैं।

डेविड वॉर्नर ने इस टूर्नामेंट में हमेशा ही अपनी छाप छोड़ी है। भले ही उन्हें आईपीएल 2025 में किसी भी टीम ने खरीदा ना हो लेकिन वह सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक है।

3- सुरेश रैना

Suresh Raina (Photo Source: Twitter)

Suresh Raina (Photo Source: Twitter)

सुरेश रैना को मिस्टर आईपीएल भी कहा जाता है। उन्होंने आईपीएल में 13 सीजन में भाग लिया है। धाकड़ बल्लेबाज ने 200 पारी में 5528 रन बनाए हैं।

बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी सुरेश रैना ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम के खिलाड़ियों को काफी परेशान किया है। वह चेन्नई सुपर किंग्स के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक रहे है।

4- एबी डी विलियर्स

AB De Villiers. (Image Source: BCCI-IPL)

AB De Villiers. (Image Source: BCCI-IPL)

एबी डी विलियर्स दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक है। आईपीएल में उन्हें हर सीजन में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है। 170 पारी में 151 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से इस दिग्गज खिलाड़ी ने 5162 रन बनाए हैं।

एबी डी विलियर्स उन कुछ खिलाड़ियों में से भी एक है जिन्होंने आईपीएल में एक से ज्यादा शतक बनाए हैं। उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है।

5- कायरन पोलार्ड

kieron pollard (Photo Source: IPL/BCCI)

kieron pollard (Photo Source: IPL/BCCI)

कायरन पोलार्ड का रिकॉर्ड आईपीएल की सभी टीमों के खिलाफ अविश्वसनीय रहा है। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 223 छक्के और 218 चौके जड़े हैं। कायरन पोलार्ड‌ ने मुंबई इंडियंस की ओर से कई मैच विनिंग पारी खेली है।

धाकड़ खिलाड़ी ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी अपनी छाप छोड़ी है और विरोधी टीम के बल्लेबाजी लाइनअप को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया है।

6- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर)

MS Dhoni (Image Credit- Twitter X)

MS Dhoni (Image Credit- Twitter X)

महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल के सफल कप्तानों में गिना जाता है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल की ट्रॉफी को पांच बार अपने नाम किया है।

वह उन‌ कुछ खिलाड़ियों में से एक है जिन्होंने आईपीएल का पहला सीजन यानी 2008 संस्करण में भी भाग लिया था और 2025 सीजन में भी हिस्सा ले रहे हैं। कप्तानी के साथ-साथ विकेटकीपिंग की भी भूमिका महेंद्र सिंह धोनी काफी अच्छी तरह से निभा सकते हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है।

7- ड्वेन ब्रावो

Dwayne Bravo (Image Credit- Twitter)

Dwayne Bravo (Image Credit- Twitter)

ड्वेन ब्रावो का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी बेहतरीन रहा है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से कई महत्वपूर्ण मैच में मैच विनिंग गेंदबाजी की है। यही नहीं दिग्गज ऑलराउंडर ने बल्लेबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया है। ड्वेन ब्रावो को भी आईपीएल के सफल खिलाड़ियों में गिना जा सकता है।

8- रवींद्र जडेजा

Ravindra Jadeja (Image Credit- Twitter X)

Ravindra Jadeja (Image Credit- Twitter X)

रवींद्र जडेजा की बात ही सबसे अलग है। वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ-साथ फील्डिंग में भी अपनी कला दुनिया के सामने रखने में सक्षम है। रवींद्र जडेजा ने अभी तक आईपीएल में 2976 रन और 160 विकेट झटके हैं। रवींद्र जडेजा इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे हैं।

9-‌ जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah of Mumbai Indians

Jasprit Bumrah of Mumbai Indians. (Photo Source: IPL/BCCI)

जसप्रीत बुमराह ने बहुत ही कम समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल में अपना नाम बनाया है। विराट कोहली की तरह जसप्रीत बुमराह भी अभी तक आईपीएल में सिर्फ एक ही फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हुए नजर आए हैं।

उनका प्रदर्शन मुंबई इंडियंस की ओर से शानदार रहा है और धाकड़ तेज गेंदबाज ने अपनी आक्रामक गेंदबाजी से विरोधी टीम के बल्लेबाजी लाइनअप को पूरी तरह से तहस कर दिया है।

10- लसिथ मलिंगा

Lasith Malinga (Image Credit- Twitter X)

Lasith Malinga (Image Credit- Twitter X)

लसिथ मलिंगा इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस की ओर से 9 सीजन में भाग लिया है और सभी में उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया है। लसिथ मलिंगा कई खिलाड़ियों के आदर्श भी रहे हैं। लसिथ मलिंगा को यॉर्कर किंग के नाम से भी जाना जाता है।

11- युजवेंद्र चहल

Yuzvendra Chahal (Photo Source: Twitter)

Yuzvendra Chahal (Photo Source: Twitter)

युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन आईपीएल में अविश्वसनीय रहा है। ‌पिच चाहे कैसी भी हो युजवेंद्र चहल को बल्लेबाजों को परेशान करते हुए देखा गया है। युजवेंद्र चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज। शानदार स्पिनर में अभी तक 160 पारी में 205 विकेट झटके हैं।

আরো ताजा खबर

IPL 2025: PBKS vs CSK मैच के दौरान कैसा रहेगा पिच का मिजाज, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

PBKS vs CSK (Photo Source: BCCI/IPL)आईपीएल 2025 का 22वां मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 8 अप्रैल को खेला जाना है। यह मुकाबला महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय...

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ विराट कोहली ने रचा इतिहास, बने सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी 

Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)पूर्व भारतीय कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक खास रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि आज 7...

हार के बाद SRH के ड्रेसिंग रूम में मातम छा गया था, गायब हो चुकी है खिलाड़ियों की खुशी

(Image Credit-Instagram)इस बार सभी को IPL में सनराइजर्स हैदराबाद टीम से धाकड़ प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन इस टीम ने सभी की उम्मीदों पर आसानी से पानी फेर दिया। जहां...

किस्मत का खेल! आईपीएल से हुए थे हैरी ब्रूक बैन, अब इंग्लिश टीम की संभालेंगे कमान

Harry Brook (Image Credit- Twitter X)इंग्लैंड क्रिकेट टीम को नया कप्तान मिल चुका है। बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान खराब प्रदर्शन के बाद जोस बटलर ने अचानक कप्तानी...