Pat Cummins and Alyssa Healy (Pic Source-Twitter)
इस समय FIFA महिला वर्ल्ड कप खेला जा रहा है और आज यानी 16 अगस्त को Matildas और इंग्लैंड के बीच इस शानदार टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली और पुरुष टीम के कप्तान पैट कमिंस ने Matildas को सेमीफाइनल मैच से पहले ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
बता दें, सिर्फ इन्हीं 2 लोगों ने नहीं बल्कि क्रिकेट जगत के कई लोगों ने सेमीफाइनल मैच से पहले Matildas को ‘All the Best’ कहा है। Matildas ने Fifa महिला वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और कई लोगों का दिल जीता है।
फ्रांस के खिलाफ मुकाबले जीतने के बाद Matildas टीम के फैंस और भी ज्यादा बढ़ गए हैं। इस मैच को कई लोगों ने देखा और यह एक रिकॉर्डतोड़ मुकाबला था। इस मैच को 7 मिलियन लोगों से ज्यादा ने टेलीविजन पर देखा। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के चैनल 7 में प्रसारित हुआ था। यह मैच इस दशक का सबसे ज्यादा रेटेड खेल प्रोग्राम था। यही नहीं ऑनलाइन ब्रॉडकास्ट में भी इसने बड़ी उपलब्धि हासिल की। यह ऑस्ट्रेलिया का सबसे ज्यादा स्क्रीमिंग वाला शो बना।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि एलिसा हीली और पैट कमिंस ने Matildas को Fifa वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच से पहले ढेर सारी शुभकामनाएं दी। इसके कैप्शन में लिखा हुआ था, ‘Tillies को अब कई लोग जान चुके हैं और इसकी बातें भी कर रहे हैं। आज का दिन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है, ‘@thematildas को ढेर सारी शुभकामनाएं।’
यह रहा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का ट्वीट:
The Tillies were the talk of the town at yesterday’s @HCLTech partnership launch!
Tonight is gonna be huge, LETS GOOOOO @TheMatildas 🇦🇺#FIFAWWC #TilitsDone @patcummins30 @ahealy77 pic.twitter.com/6KeWiCibrn
— Cricket Australia (@CricketAus) August 16, 2023
फुटबॉल ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स जॉनसन भी Matildas के प्रदर्शन से काफी खुश है। उनके मुताबिक टीम ने ना ही सिर्फ अच्छा प्रदर्शन का सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई बल्कि कई ऑस्ट्रेलियाई लोगों का दिल भी जीता। उन्हें पूरी उम्मीद है कि सेमीफाइनल और फाइनल मैच में भी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी और मैच जीतेगी।
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में Matildas को अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है। अभी तक उन्होंने शानदार खेल खेला है। ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने भी उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी है। अब देखना यह है कि क्या Matildas FIFA महिला वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच को अपने नाम करती है या नहीं?