![Exclusive हर साल बड़ा और बेहतर DP World ILT20 की सफलता को लेकर बोले शोएब अख्तर - BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন [Exclusive] “हर साल बड़ा और बेहतर…”, DP World ILT20 की सफलता को लेकर बोले शोएब अख्तर](https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/bjsports.live/wp-content/uploads/2025/02/18194205/V-2025-02-08T092531049-ZgauHk.jpeg)
Shoaib Akhtar (Photo Source: Getty Images)
इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) 2025 की शुरुआत पिछले महीने 11 जनवरी से हुई थी। लीग स्टेज और प्लेऑफ राउंड्स के बाद इस सीजन की दो फाइनलिस्ट टीमों के चेहरे सामने आ गए हैं। ILT20 2025 का फाइनल 9 फरवरी को दुबई कैपिटल्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
इंटरनेशनल लीग टी20 को अब तक फैंस का काफी ज्यादा प्यार मिला है। ये दुनिया की एकमात्र ऐसी लीग है जिसमें एक टीम में 9 इंटरनेशनल खिलाड़ी खेलते हुए नजर नहीं आते हैं। इस बीच, हाल ही में CricTracker के साथ स्पेशल बातचीत के दौरान पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर ने लीग की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है।
DP World ILT20 में खेलने वाले खिलाड़ियों की क्वालिटी बहुत बढ़िया है- शोएब अख्तर
शोएब अख्तर ने CricTracker के साथ बात करते हुए कहा,
“जैसा कि आप जानते हैं, DP World ILT20 हर साल बड़ा और बेहतर होता जा रहा है। वे दूसरी बार इस लीग का हिस्सा बनना चाहते थे। मुझे लगता है कि जब TRP की बात आती है, जब इस टूर्नामेंट की पहुंच की बात आती है, तो इसके आंकड़े सच बताते हैं और आप देख सकते हैं कि वहां प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की क्वालिटी बहुत बढ़िया है।”
“मुझे लगता है कि टॉप-4 (टीमें) एक मौका पाने की हकदार हैं, लेकिन मेरा दिल शारजाह वारियर्स के लिए दुखी है क्योंकि उन्होंने काफी देर बाद टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत की, लेकिन आज वे जिस स्थान पर हैं, वहां पहुंचने के मामले में उन्होंने गति पकड़ी। यह देखना वाकई अच्छा होगा कि अगर शारजाह वारियर्स वहां जाकर खिताब जीतता है, तो क्या होगा,”
आपको बता दें, शारजाह वॉरियर्स ने एलिमिनेटर में MI एमिरेट्स को हराकर क्वालीफायर-2 में जगह बनाई थी। लेकिन फिर क्वालीफायर-2 में डेजर्ट वाइपर्स के खिलाफ 7 विकेट से हार के साथ टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
अख्तर ने आगे बात करते हुए इस बात पर जोर दिया कि, इस लीग की शुरुआत यूएई के लोकल टैलेंट को बढ़ावा देने के लिए की गई थी, जो सफलतापूर्वक हो रहा है।
“लेकिन, आप जानते हैं कि यह ब्रांड लोकल बच्चों के लिए है, यही इसका विचार था। यूएई के लोकल टैलेंट को बढ़ावा देना; और यह सफलतापूर्वक हो रहा है,”