ENG W vs SL W (Photo Source: Twitter)
बीते मंगलवार (12 September) को इंग्लैंड क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच एकदिवसीय मुकाबला खेला गया। हालांकि यह मुकाबला पूरा नहीं खेला जा सका क्योंकि बारिश के कारण इस मुकाबले को रद्द करने का फैसला लिया गया।
दरअसल इस मुकाबले के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें नॉर्थम्प्टन में काउंटी ग्राउंड के स्टैंड में खेले गए इंग्लैंड महिला बनाम श्रीलंका महिला दूसरे वनडे मैच के दौरान फैंस ने अपने पार्टनर को प्रपोज किया।
जहां फैन ने अपने घुटनों पर बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड को अंगूठी देकर प्रपोज किया
इस वीडियो को स्काई स्पोर्ट्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया, जहां फैन ने अपने घुटनों पर बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड को अंगूठी देकर प्रपोज किया। महिला ने प्रपोजल स्वीकार कर लिया। अब यह वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं इस मुकाबले की बात करें तो दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने अच्छी शुरुआत नहीं की। इस टीम की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी चमारी अथापथु और हसिनी परेरा ने की। चमारी ने जहां 34 रन बनाए तो वहीं परेरा ने 31 रनों की पारी खेली। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा किसी भी खिलाड़ी का प्रदर्शन अच्छा नहीं था। चार खिलाड़ी तो ऐसे भी रहें जो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
वहीं सात बल्लेबाज तो दोहरे अंक तक पहुंचने में असफल रहे। वहीं इंग्लैंड की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी चार्लोट डीन और एलिस डेविडसन रिचर्ड्स ने की, दोनों गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए, जबकि केट क्रॉस, लॉरेन फ़िलर और सारा ग्लेन ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। बता दें सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 14 सितंबर को ग्रेस रोड, लीसेस्टरशायर में खेला जाएगा। वहीं इस सीरीज में इंग्लैंड महिला टीम 1-0 से आगे है।