Mark Wood (Image Credit- Twitter X)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज, नाॅटिंघम में जारी दूसरे टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है। बता दें कि वुड ने यह कारनामा वेस्टइंडीज की पहली पारी के दूसरे ओवर में कर दिखाया।
साथ ही वुड घरेलू धरती पर ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने इस बड़े और अनोखे कीर्तिमान को अपने नाम किया है। इस रिकाॅर्ड के साथ ही वुड का नाम दिग्गजों की लिस्ट में शुमार हो गया है।
इस खास रिकाॅर्ड को वुड ने किया अपने नाम
बता दें कि नाॅटिंगम टेस्ट मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी का दूसरा ओवर जोकि वुड ने डाला था, यह किसी गेंदबाज का इंग्लैंड में फेंका गया सबसे तेज ओवर बन गया है। इस ओवर में मार्क वुड की गेंदें अपनी रफ्तार से कहर बरपा रही थी। इस ओवर की पहली गेंद वुड ने 155.14 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से फेंकी, जिसे कैरेबियाई ओपनर Mikyle Louis ने छोड़ दिया।
इसके बाद, दूसरी गेंद वुड ने 154.65 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से फेंकी, इसके बाद तीसरी गेंद 152.88 व चौथी गेंद 148.06 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आई। इसके साथ ही यह इंग्लैंड में टेस्ट इतिहास में सबसे तेज फेंका गया ओवर बन गया है। साथ ही वुड ऐसा करने वाले पहले इंग्लिश गेंदबाज भी बन गए हैं।
This record has already been beaten… By Mark Wood’s third over 😂 https://t.co/3TUz6lrF5I
— England Cricket (@englandcricket) July 19, 2024
इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 416 रन
दूसरी ओर, दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें तो वेस्टइंडीज ने टाॅस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 88.3 ओवर में 416 रनों पर अपने सारे विकेट गंवा दिए। टीम के लिए ओली पोप ने 121 रनों की शानदार पारी खेली, तो कप्तान स्टोक्स ने 69 रनों का अच्छा योगदान दिया। साथ ही ओपनर बेन डकेट ने 71 रन बनाए।