BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

ENG vs WI: गस एटकिंसन ने क्रेग ब्रेथवेट को आउट करने के लिए फेंकी ऐसी गेंद, वीडियो चंद मिनटों में वायरल

Gus Atkinson and Kraigg Brathwaite (Pic Source X)

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर है। इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच 10 जुलाई से शुरू है। इंग्लैंड-वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मैच लंदन स्थित क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है।

दोनों टीमें टी20 विश्व कप 2024 से बाहर होने के बाद अब सीधे क्रिकेट के सबसे लंबा फॉर्मेट में एक दूसरे को चुनौती दे रहे हैं। लॉर्ड्स टेस्ट मैच इसलिए भी खास है क्योंकि ये मुकाबला इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के अंतरराष्ट्रीय करियर का अंतिम मैच होगा क्योंकि वो संन्यास का ऐलान कर चुके हैं।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम की अगुवाई ऑलराउंडर बेन स्टोक्स कर रहे हैं जबकि, वेस्टइंडीज टीम की कमान क्रेग ब्रेथवेट (Kraigg Brathwaite) के हाथों में है। मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीता और बेन स्टोक्स ने ओवरकास्ट कन्डिशन में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

क्रेग ब्रेथवेट के बोल्ड का वीडियो हुआ वायरल 

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत की। उन्होंने वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (6 रन) को आउट करने के लिए ऐसी शानदार गेंद फेंकी जिससे उनकी पारी समाप्त हुई और टीम को मैच में बढ़त बनाने का मौका मिला।

एटकिंसन ने ऑफ-स्टंप के बाहर एक अच्छी लेंथ डिलीवरी की और ब्रैथवेट इसे मारने के चक्कर में आउट हो गए। उन्होंने शॉट को अपने शरीर से दूर खेला लेकिन गेंद अंदर चली गई और इसकी कीमत उन्हें आउट होकर चुकानी पड़ी। ब्रैथवेट को जैसे ही एहसास हुआ कि गेंद स्टंप्स पर लगी है, निराशा से उनका सिर झुक गया। ब्रैथवेट शायद जानते थे कि वह इसे बेहतर तरीके से खेल सकते थे।

देखें वीडियो 

Second ball in Test match cricket! 🔥

Yes Gus! 💪#EnglandCricket | #ENGvWI pic.twitter.com/LkJAqZTCYl

— England Cricket (@englandcricket) July 10, 2024

पहले टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग11 

इंग्लैंड XI

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन

वेस्टइंडीज XI

क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाज़े, केवम हॉज, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, जेडन सील्स

Exit mobile version