Mark Wood (Image Credit- Twitter X)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में कैरेबियाई टीम का 3-0 से सफाया कर दिया है। तो वहीं इस सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच बर्मिंघम के एजबस्टन मैदान पर खेला गया, जिसमें मेजबान टीम ने एकतरफा अंदाज में 10 विकेट से जीत हासिल की है।
तो वहीं ना सिर्फ इस मैच बल्कि पूरी सीरीज के दौरान तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) ने शानदार गेंदाबाजी की है। वुड ने एजबस्टन में हुए तीसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट हासिल किए, जिसमें दूसरी पारी में 5 विकेट हाॅल शामिल था।
इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवाॅर्ड से नवाजा गया। दूसरी ओर, अब वुड के इस शानदार प्रदर्शन की इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) तारीफ करते हुए नजर आए हैं।
बेन स्टोक्स ने की मार्क वुड की जमकर तारीफ
बता दें कि बर्मिंघम के एजबस्टन में हुए तीसरे टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद पोस्ट मैच के दौरान बेन स्टोक्स ने मार्क वुड को लेकर कहा- मुझे लगता है कि उसे (मार्क वुड) को जो अवाॅर्ड मिले हैं, वे सच में उन्हें पाने के हकदार हैं।
जब भी वह इंग्लैंड की टी-शर्ट पहनते हैं तो हमेशा प्रयास करते हैं कि वह खेल में अद्भुत साबित हो। वह एक शेर दिल खिलाड़ी है, एक कप्तान के रूप में 45 मिनट या इससे अधिक समय के लिए उनके पास गेंदबाजी के लिए आप देख सकते हैं।
स्टोक्स ने आगे कहा- वुड वाकई में बहुत तेज और स्किलफुल गेंदबाज हैं। उन्होंने मैच हमारे लिए खोल दिया था। ऐसा लग रहा था कि वह हर गेंद पर विकेट लेने की ओर देख रहा है। जाहिर सी बात है जब 150 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद आएगी और वह रिवर्स स्विंग होगी, तो बल्लेबाजी करना काफी कठिन होगा। वुड काफी महत्वपूर्ण है और उनके पास जो स्किल है वह एक्स फैक्टर है।