England vs Sri Lanka, 3rd Test (Image Credit- Twitter X)
ENG vs SL 3rd Test: इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL) के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच लंदन के कींग्सटन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। बता दें कि आज 7 सितंबर, शनिवार को मुकाबले के दूसरे दिन का खेल समाप्त हुआ।
खराब रौशनी की वजह से तकरीबन 30 ओवर का खेल नहीं हो पाया है। खेल के पहले दिन भी इस वजह से कुछ ओवर के खेल का नुकसान हुआ था। स्टंप के समय इंग्लैंड की पहली के 325 रनों के जबाव में, श्रीलंका ने दूसरे दिन की समाप्ति पर 45 ओवर बाद पांच विकेट के नुकसान पर 211 रन बना लिए हैं। वह अभी भी मेजबान इंग्लैंड से 114 रनों से पीछे है।
इंग्लैंड बनाम श्रीलंका तीसरा टेस्ट मैच, दूसरे दिन का हाल:
खेल के दूसरे दिन के बारे में आपको बताएं, तो इंग्लैंड ने 221/3 से आगे खेलना शुरू किया। पहले दिन 103 रन बनाकर नाबाद रहने वाले कप्तान ओली पोप ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करना जारी रखा। पोप ने मुकाबले में 156 गेंदों में 19 चौके और 2 छक्के की मदद से 154 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, हैरी ब्रूक अपनी पारी में सिर्फ 11 रन और जोड़ पाए और 19 रनों पर आउट हो गए।
इसके अलावा विकेटकीपर जेमी स्मिथ 16 रन ही बना पाए और विश्वा फर्नांडो के खिलाफ कुसल मेंडिस को कैच थमा बैठे। इसके अलावा जो रूट 13, क्रिस वोक्स 2, गस एटकिंसन 5, ओली स्टोन 15, जोश हाॅल 2 और शोएब बशीर 1 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए।
वहीं दूसरे दिन के स्टंप के समय श्रीलंका ने पहली पारी में 45 ओवर बाद 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय कप्तान धनजंय डिसिल्वा 64* और कामिंडू मेंडिस 54* रन बनाकर मौजूद हैं। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी हो चुकी है, जिसकी वजह से श्रीलंका की पारी थोड़ी संभली है।
इससे पहले टीम के लिए ओपनर पथुम निसंका ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 64 रन बनाए। लेकिन दिमुथ करुणारत्ने (9), कुसल मेंडिस (14), एंजेलो मैथ्यूज (3) और दिनेश चंडीमल (0) ने निराश किया। तो वहीं अभी तक इंग्लैंड की ओर से ओली स्टोन को 2 और क्रिस वोक्स व जोश हाॅल को 1-1 विकेट मिला है।
That’s stumps at The Kia Oval.
Play has been abandoned due to bad light. pic.twitter.com/WD457QSZGP
— England Cricket (@englandcricket) September 7, 2024