England vs Sri Lanka, 3rd Test (Image Credit- Twitter X)
England vs Sri Lanka, 3rd Test: इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL) के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच आज 6 सितंबर, शुक्रवार से लंदन के कींग्सटन ओवल मैदान पर शुरू हो चुका है। खेल के पहले ही दिन मेजबान इंग्लैंड के लिए कप्तान ओली पोप ने 103* रनों की शानदार पारी खेली है।
पोप ने 103 गेंदों में 100 के स्ट्राइक रेट और 13 चौके व 2 छक्के की मदद से से 103* नाबाद पारी खेली है। हालांकि, वह कुछ और रन बना सकते थे, लेकिन खराब रौशनी की वजह से करीब 30 ओवर का खेल पहले दिन नहीं हो पाया है।
The reaction from the dressing room says it all 🥰 pic.twitter.com/v4fUiyowTz
— England Cricket (@englandcricket) September 6, 2024
इंग्लैंड बनाम श्रीलंका तीसरा टेस्ट, पहले दिन के खेल का हाल
मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो श्रीलंका ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। तो वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान इंग्लैंड ने पहले दिन की समाप्ति पर 44.1 ओवर बाद 3 विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय ओली पोप 103* और हैरी ब्रूक 8* रन बनाकर मौजूद हैं।
इससे पहले इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और डेनियल लाॅरेंस ने पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की। लाॅरेंस 5 रन बनाकर लाहिरु कुमारा के खिलाफ पथुम निसंका को कैच थमा बैठे। तो वहीं डकेट ने 79 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 86 रनों की शानदार पारी खेली। मैच में उनके पास टेस्ट करियर का चौथा शतक लगाने का सुनहरा मौका था, लेकिन मिलन रथनायक ने उन्हें दिनेश चंडीमल के हाथों कैच आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इसके अलावा दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पूर्व कप्तान, जो रूट बड़ी पारी खेलने में असफल साबित हुए। रूट सिर्फ 13 रन बनाकर लाहिरु कुमारा के खिलाफ एक गलत शाॅट खेलकर विश्वा फर्नाडो को कैच थमा बैठे। खेल के पहले दिन श्रीलंका की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए, तो अभी तक लाहिरु कुमारा को 2 और स्पिन मिलन रथनायक को 1 सफलता मिली है।
Bad light means stumps has been called on Day 1 ✅ pic.twitter.com/1fLZC3QiTI
— England Cricket (@englandcricket) September 6, 2024