BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

ENG vs SL: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में स्पिन गेंदबाजी करते हुए दिखे क्रिस वोक्स, वायरल हुई वीडियो 

ENG vs SL 3rd Test (Image Credit- Twitter X)

ENG vs SL 3rd Test: इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL) के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लंदन के कींग्सटन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। बता दें कि इस मुकाबले में आज 7 सितंबर को दोनों टीमों के बीच खेल का दूसरा दिन जारी है।

तो वहीं आज मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स (Chris Woakes) की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि इस वीडियो में अपनी तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर वोक्स स्पिन गेंदबाजी करते हुए नजर आए हैं। वोक्स की इस वीडियो पर फैंस तेजी रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।

मुकाबले के दौरान वोक्स तेज गेंदबाजी ही कर रहे थे, लेकिन इस दौरान अंपायर ने कहा कि खराब रौशनी की वजह से बल्लेबाज के लिए पेस खेलना आसान नहीं होगा। इस वजह से वोक्स अपने इस ओवर की आखिरी चार गेंदों को स्पिन कराते हुए नजर आए। लेकिन जैसे ही वोक्स ने स्पिन गेंदबाजी की, तो उनकी वीडियो वायरल हो गई।

देखें क्रिस वोक्स की यह वायरल वीडियो

STOP WHAT YOU’RE DOING! ⚠️

Bad light means Chris Woakes is bowling spin 😆 pic.twitter.com/TPYSnwXiEN

— England Cricket (@englandcricket) September 7, 2024

इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 325 रन

दूसरी ओर, आपको इस मैच के बारे में बताएं तो टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली इंग्लैंड की पहली पारी 325 रनों पर सिमट गई है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने 86 रनों की शानदार पारी खेली, तो वहीं ओली पोप ने कप्तानी करते हुए 156 गेंदों में 19 चौके और 2 छक्के की मदद से 154 रनों की शानदार पारी खेली।

तो वहीं श्रीलंका की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए, तो पहली पारी में टीम के लिए स्पिनर मिलन रथनायक ने 3 सफलता हासिल की, तो विश्वा फर्नाडो, लाहिरु कुमारा और धनजंय डिसिल्वा को दो-दो विकेट मिले। इसके अलावा असीथा फर्नाडो को एक विकेट मिला।

Exit mobile version