Srilanka Team (Pic Source-X)
श्रीलंका टीम इस समय इंग्लैंड दौरे में तीन मैच की टेस्ट सीरीज के लिए है। इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। पहला टेस्ट आज यानी 21 अगस्त से शुरू हो रहा है। हालांकि मैच शुरू होने से पहले फायर अलार्म बजने के बाद श्रीलंका टीम को उनके ड्रेसिंग रूम से बाहर निकाला गया। दरअसल यह फायर अलार्म सही नहीं था और इससे श्रीलंका टीम को भी कोई परेशानी नहीं हुई। खिलाड़ी इस घटना के 15 मिनट बाद ही वापस ड्रेसिंग रूम लौट आए।
बता दें, सीरीज के शुरू होने से पहले श्रीलंका टीम ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ एकमात्र अभ्यास मैच खेला था जिसमें उन्हें 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। हार के बावजूद श्रीलंका टीम के कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने कहा कि उन्हें अपनी टीम पर पूरा भरोसा है और वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में अपने पायदान को और बेहतर करेंगे।
क्रिकेट टाइम्स के मुताबिक श्रीलंका टीम के कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने कहा कि, ‘हम लोगों को कुछ मैच खेलने थे लेकिन हमें मौके नहीं मिले। अभ्यास मैच में हमारी टीम पूरी ताकत के साथ खेलने मैदान पर नहीं उतरी थी। हमने कुछ खिलाड़ियों को मौका दिया था लेकिन रिजल्ट हमारे पक्ष में नहीं गया। हम लोग पूरी तरह से तैयार हैं और पूरा भरोसा है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को हम जरूर अपने नाम करेंगे।’
Sri Lankan players were evacuated from their dressing room at Old Trafford today after a fire alarm went off. They were back after about 15 minutes as it proved to be a false alarm. pic.twitter.com/DBM0Q3oqX6
— Rex Clementine (@RexClementine) August 20, 2024
इंग्लैंड भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में अपनी रैंकिंग को और बेहतर करना चाहेगी
बता दें, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2023-25 चक्र की अंक तालिका में इंग्लैंड ने 13 मैच में 6 में जीत दर्ज की है और 6 में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। एक मैच नो-रिजल्ट रहा था। 57 अंकों के साथ इंग्लिश टीम अंक तालिका में सातवें पायदान पर है।
वहीं श्रीलंका टीम चार टेस्ट के बाद चौथे पायदान पर है। उन्होंने दो में जीत दर्ज की है जबकि दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टीम के 24 अंक हैं। दोनों ही टीमें अपनी रैंकिंग को और बेहतर करना चाहेगी।