Skip to main content

ताजा खबर

ENG vs SL: इंग्लैंड ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में 190 रनों से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

England vs Sri Lanka, 2nd Test (Image Credit- Twitter X)

England vs Sri Lanka, 2nd Test: श्रीलंका क्रिकेट टीम इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। तो वहीं इस सीरीज का दूसरा मैच दोनों टीमों के बीच लंदन के ऐतिहासिक लाॅर्ड्स मैदान पर खेला गया।

बता दें कि इस मैच में मेजबान इंग्लैंड ने श्रीलंका को 190 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। गौरतलब है कि इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया था।

इंग्लैंड बनाम श्रीलंका दूसरे टेस्ट मैच का हाल

दूसरी ओर, आपको मैच के बारे में विस्तार से बताएं तो श्रीलंका ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में जो रूट के 143 और गस एटकिंसन की 118 रनों की शानदार पारी के दम पर 427 रन बनाए।

तो वहीं जब श्रीलंका पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी, तो उसकी बल्लेबाजी इंग्लैंड की शानदार गेंदबाजी के आगे सिर्फ 196 रनों पर पूरी तरह से बिखर गई। श्रीलंका के लिए पहली पारी में कामिंडू मेंडिस ने 74 रनों की पारी खेली। इसके अलावा और कोई बल्लेबाज अधिक रन नहीं बना पाया।

इसके बाद इंग्लैंड ने पहली पारी में 231 रनों की बढ़त के साथ, दूसरी पारी में एक बार फिर जो रूट की 103 रनों की शतकीय पारी के दम पर 251 रन बनाए और श्रीलंका के सामने दूसरी पारी में जीत के लिए 483 रनों का टारगेट जीत के लिए रखा।

लेकिन जब श्रीलंका इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह पहली पारी की तरह की एक बार फिर फेल साहित हुई। श्रीलंका की दूसरी पारी 86.4 ओवर बाद 292 रनों पर सिमट गई, और मैच में उसे 190 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

दूसरी ओर, अब जबकि इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है, तो वह तीसरे टेस्ट मैच में कुछ नए चेहरों को खेलने का मौका दे सकती है। गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मैच 6 सितंबर से किंग्सटन ओवल, लंदन में खेला जाएगा।

আরো ताजा खबर

कुलदीप यादव का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना संदिग्ध, इंग्लैंड सीरीज में भी शामिल होने पर मंडराया खतरा

Kuldeep Yadav (Image Credit- Twitter X)चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर ये साफ हो गया है कि टूर्नामेंट अब हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा और भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले...

यशस्वी जायसवाल आखिर क्यों दिखा रहे इतनी जल्दबाजी, चेतेश्वर पुजारा ने एप्रोच को लेकर किया फुल एनालिसिस

Yashasvi Jaiswal (Photo Source: X)बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय बल्लेबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ा है। मेन इन ब्लू के लिए एक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, जो 2024 में जबरदस्त लय...

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25: महाराष्ट्र की जीत में चमके रुतुराज गायकवाड़, ठोका तूफानी शतक

Ruturaj Gaikwad (Image Credit- Twitter X)महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में सर्विसेज के खिलाफ 74 गेंदों में नाबाद 148 रनों की शानदार पारी खेली है। उनके...

मैं विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को SA20 में खेलते देखना पसंद करूंगा: एलन डोनाल्ड

(Image Credit- Twitter X)साल 2023 में अपनी शुरुआत से ही SA20 बहुत सारे क्रिकेट फैंस को आकर्षित करने में सफल रही है। तो वहीं इस टूर्नामेंट की सभी 6 टीमों...