England vs South Africa (Image Credit- Twitter X)
ICC World Cup 2023: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका (ENG vs SA) के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 20वां मैच आज 21 अक्टूबर, शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में साउथ अफ्रीका ने एकतरफा मुकाबले में इंग्लैंड को 229 रनों से हरा दिया है।
साथ ही बता दें कि यह जारी वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की लगातार दूसरी हार है, तो वहीं यह उसकी वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी हार भी है। साउथ अफ्रीका से मिले 400 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड सिर्फ 170 रनों पर सिमट गई।
इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, वर्ल्ड कप 2023 मैच- 20 का हाल:
मैच के बारे में आपको अगर विस्तार से बताएं तो इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया, जो उनके लिए थोड़ा सही नहीं रहा। अफ्रीकन टीम ने हेनरिक क्लासने (109 रन, 67 गेंद) और मार्को यान्सेन (75* रन, 42 गेंद) की तूफानी पारी की बदौलत, निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए।
तो वहीं इंग्लैंड की गेंदबाजी की बारे में बात की जाए तो तेज गेंदबाज आज महंगे साबित हुए। हालांकि, रीस टाॅपली को सर्वाधिक 3 विकेट लिए तो गस एटकिंसन व आदिल रशीद भी 2-2 विकेट लेने में सफल रहे।
दूसरी ओर, जब इंग्लैंड साउथ अफ्रीका से मिले 400 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह अफ्रीकन टीम की शानदार गेंदबाजी के आगे 22 ओवर में मात्र 170 रनों पर सिमट गई और मैच को 229 रनों से गंवा दिया।
इंग्लैंड के लिए मार्क वुड 43* रन बनाकर नाबाद रहे, तो गस एटकिंसन ने 35 बनाए। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी अधिक रन नहीं बना सका। तो वहीं आपको साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी के बारे में बताएं, तो सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, गेराल्ड कोअत्जी को सबसे ज्यादा 3 विकेट मिले। इसके अलावा लुंगी एंगीडी व मार्को यान्सेन को 2-2 मिले, तो कागिसो रबाडा व केशव महाराज को 1-1 विकेट मिला।
वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को मिली सबसे बड़ी हार #Cricket #CricketNews #CricketUpdates #JonnyBairstow #ENGvSA #ODIWorldCup2023 #CricTrackerHindi pic.twitter.com/lHdEmgUkA9
— CricTracker Hindi (@ct_hindi) October 21, 2023
ये भी पढ़ें- NED vs SL: निसांका-समरविक्रमा की पारी लखनऊ में पड़ी नीदरलैंड्स पर भारी, श्रीलंका ने दर्ज की पहली जीत