BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

ENG vs SA: पहले दो मैच में शतक और अब बड़ा स्कोर बनाने से जूझ रहे हैं क्विंटन डी कॉक

#image_title

ENG vs SA (Pic Source-Twitter)

इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 20वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए जीतना बेहद जरूरी है। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

दक्षिण अफ्रीका की पारी के पहले ही ओवर में उन्हें बड़ा झटका लगा। टीम के बेहतरीन खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक मात्र चार रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। उनका विकेट रीस टॉपले ने झटका। बता दें, क्विंटन डी कॉक ने इस मैच की पहली गेंद पर काफी अच्छा चौका जड़ा। हालांकि अगली ही गेंद पर रीस टॉपले ने क्विंटन डी कॉक को आउट कर उनको वापस पवेलियन की राह दिखाई।

क्विंटन डी कॉक ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की अपनी शुरुआत काफी धमाकेदार तरीके से की थी। उन्होंने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के अपने पहले दो मैच में दो शतक जड़े थे। हालांकि ना तो वो नीदरलैंड के खिलाफ बड़ी पारी खेल पाए और ना ही वो इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे हैं इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी कर पाए।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी चुनी

बता दें, दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में कुल तीन मैच खेले हैं जिसमें से उन्होंने दो में जीत दर्ज की है जबकि एक में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वो इस समय अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। वहीं इंग्लैंड की बात की जाए तो उनको अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी जिसके बाद उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ जबर्दस्त वापसी करते हुए मैच अपने नाम किया।

हालांकि अपने पिछले मैच में इंग्लैंड को अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। अब देखना यह है कि कौन सी टीम इस मैच को अपने नाम करती है?

Exit mobile version