Azam Khan (Image Credit- Twitter X)
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज और फेमस क्रिकेटर मोईन खान के बेटे आजम खान (Azam Khan) ने कई फ्रेंचाइजी लीग्स में अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी हैं। लेकिन बात जब पाकिस्तान की नेशनल टीम की होती है तो उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
तो वहीं ऐसा ही प्रदर्शन हाल में ही इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुई, चार मैचों की टी20 सीरीज में आजम खान के बल्ले से देखने को मिला है। इस सीरीज में खेले गए 2 मैचों में वह सिर्फ 11 रन ही बना पाए। इस प्रदर्शन के बाद अब आजम खान फैंस के निशाने पर आ गए हैं। साथ ही फैंस ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन देकर क्रिकेटर की क्लास लगाई है।
दूसरी ओर, इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में आजम के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो वह इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे, और 5 गेंदों में बिना कोई रन बनाए मार्क वुड द्वारा फेंकी गई एक बेहतरीन बाउंसर गेंद पर विकेट के पीछे आउट हो गए थे।
साथ ही आजम खान का चयन 1 जून से शुरू होने वाले आईसीसी मैन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हुआ है। देखने लायक बात होगी कि आजम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बड़े टूर्नामेंट में किस तरह का प्रदर्शन करने वाले हैं?
देखें आजम खान के लगातार फेल साबित होने पर फैंस ने किस प्रकार दिए रिएक्शन
An absolute rocket from Mark Wood to dismiss Azam Khan. pic.twitter.com/8F3hpSoIwW
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 30, 2024
Azam Khan is the best example of nepotism in our country. Mediocrity rules here in every department. Shameless people who persisted with him must be charged and sentenced. This is a criminal act not a simple mistake.
— Mubasher Lucman (@mubasherlucman) May 30, 2024
Best of Azam Khan #ENGvPAK pic.twitter.com/VaXQa8FMFc
— Professor CR (@TheProfessorCR) May 30, 2024
Azam Khan is an embarrassment to international cricket pic.twitter.com/Ferp0ys5nf
— yang goi (@GongR1ght) May 30, 2024
दूसरी ओर, इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हुए तीसरे टी20 मैच के बारे में जानकारी दें, तो कींग्सटन ओवल, लंदन में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने 7 विकेट से जीत हासिल की है। पाकिस्तान ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 157 रनों के कुल स्कोर पर अपने सारे विकेट गंवा दिए। तो वहीं जब इंग्लैंड पाकिस्तान से मिले 158 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को 15.3 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।