Jos Buttler (Image Credit- Twitter X)
इंग्लैंड और पाकिस्तान (ENG vs PAK) के बीच इस समय चार मैचों की टी20 सीरीज जारी है। तो वहीं अब तक इस सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं। दूसरी ओर, अब जारी टी20 सीरीज का तीसरा मैच 28 मई, मंगलवार को सोफिया गार्डन, कार्डिफ में खेला जाएगा।
हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी बुरी खबर सामने आई है। बता दें कि इस मैच में टीम के रेगुलर कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) हिस्सा नहीं ले पाएंगे। ऐसे में आपके मन में भी सवाल आ रहा होगा कि आखिर क्यों वे इस मैच में हिस्सा नहीं ले रहे हैं, तो आइए आपको इस सवाल का जबाव देते हैं कि क्यों वे इस मैच में हिस्सा नहीं ले रहे हैं?
इस वजह से पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा टी20 मैच नहीं खेल पाएंगे जोस बटलर
बता दें कि जोस बटलर पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, क्योंकि वह बहुत ही जल्द पिता बनने वाले हैं। बटलर की पत्नी लुईस (Louise) बहुत ही जल्द तीसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। इस कठिन समय में बटलर अपनी पत्नी के साथ मौजूद रहना चाहते हैं, इस वजह से वह पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा टी20 मैच नहीं खेल पाएंगे।
साथ ही उन्होंने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को पहले ही इस बारे में जानकारी दे दी थी कि वह अपने बच्चे के जन्म से समय पत्नी के साथ मौजूद रहेंगे। हालांकि, अब बटलर पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में पर्सनल रीजन की वजह से हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
🚨 BREAKING NEWS 🚨
England captain Jos Buttler will miss the third T20 against Pakistan due to birth of his child 👶
All the best to Jos and wife Louise ❤️ pic.twitter.com/NDJIWmoyXa
— England’s Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) May 27, 2024
दूसरी ओर, इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच जारी इस टी20 सीरीज के बारे में जानकारी दें, तो पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। इसके बाद दूसरे टी20 मैच को इंग्लैंड ने 23 रनों से अपने नाम किया था। तो वहीं अगर तीसरे टी20 मैच में इंग्लैंड जीत हासिल करती है, तो वह टी20 सीरीज को अपने नाम कर लेगी।