Rachin Ravindra (Image Credit- Twitter)
CWC 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला मैच आज 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस एकतरफा मैच को न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से जीत लिया है।
मैच में कीवी टीम के लिए ओपनर बल्लेबाज डेवाॅन काॅन्वे (152*) और नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र (123*) ने शतकीय पारियां खेल, अपनी टीम को मैच जिताने में अहम योगदान दिया।
साथ ही बता दें कि रविंद्र ने इस शतकीय पारी के साथ कई बड़े क्रिकेट रिकाॅर्ड्स को अपने नाम किया है। तो कौनसे है वे रिकाॅर्ड आइए, इस खबर के माध्यम से जानते हैं-
Rachin Ravindra ने इन रिकाॅर्ड्स को किया अपने नाम
1. रचिन रविंद्र अपने वर्ल्ड कप के पहले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
2. बता दें कि इस शतक के साथ रचिन रविंद्र न्यूजीलैंड की ओर से वर्ल्ड कप में सबसे कम उम्र ( 23 साल, 321 दिन) में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
3. इसके साथ ही वह वर्ल्ड कप डेब्यू में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के दुनिया के कुल तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं, उनसे आगे विराट कोहली (22 साल, 106 दिन) और एंडी फ्लावर (23 साल, 301 दिन) हैं।
4. साथ ही इस शतकीय पारी के साथ रविंद्र ने ओपनर डेवाॅन काॅन्वे के साथ दूसरे विकेट के लिए 273* रनों की साझेदारी भी की, जो न्यूजीलैंड के लिए इस विकेट लिए वनडे क्रिकेट में सर्वोच्च साझेदारी है।
5. इस शतक के साथ रविंद्र वर्ल्ड कप के अपने डेब्यू मैच में न्यूजीलैंड की ओर से शतक लगाने वाले कुल 5वें खिलाड़ी बन गए हैं। रचिन रविंद्र से पहले इस कारनामे को ग्लेन टर्नर, नाथन एस्टर, डेवाॅन काॅन्वे और स्काॅट स्टाइरिश कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें- ENG vs NZ: न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप में जीत से किया आगाज, एकतरफा मुकाबले में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया