Trent Boult. (Image Source: NZC X)
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच जारी चार मैचों की ODI सीरीज का तीसरा मुकाबला 13 सितंबर को द ओवल में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 182 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली और इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 368 रनों का टोटल बोर्ड पर पोस्ट करने में मदद की।
जिसके जवाब में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम मात्र 187 रनों पर ढेर हो गई और इंग्लैंड ने 181 रनों से यह मैच जीतकर जारी चार मैचों की ODI सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली। हालांकि, यह ODI मैच न्यूजीलैंड के सीनियर तेज गेंदबाज Trent Boult के लिए यादगार रहा। उन्होंने इस इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड तीसरे ODI में अपने करियर का छटवां पांच विकेट हॉल लिया।
ODI क्रिकेट में Trent Boult के नाम है सबसे अधिक पांच विकेट हॉल
इसके साथ ही ट्रेंट बोल्ट ने महान क्रिकेटर रिचर्ड हैडली को पछाड़कर न्यूजीलैंड के लिए सर्वकालिक सबसे अधिक 5 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके अलावा, बोल्ट ने पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम के ODI क्रिकेट में सबसे अधिक 5 विकेट हॉल लेने के रिकॉर्ड की भी बराबरी की। इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वकार यूनिस 13 पांच विकेट हॉल के साथ टॉप पर है, जबकि मुथैया मुरलीधरन 10 पांच विकेट हॉल के साथ दूसरे नंबर पर है।
Trent Boult has 5️⃣
His sixth five-wicket bag in ODI cricket means he now has the most five-wicket bags for New Zealand in ODI cricket, going past Sir Richard Hadlee. The hosts are bowled out at The Oval for 368. #ENGvNZ #CricketNation pic.twitter.com/3hmLqQFWcM
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) September 13, 2023
यहां पढ़िए: वनडे में वापसी के बाद Ben Stokes का खुलासा, कहा- मुझे पता था कि World Cup से पहले मेरे……..
आपको बता दें, ट्रेंट बोल्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे ODI मुकाबले में जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, डेविड मालन, सैम करन और गस एटकिंसन को आउट कर अपने 9.1 ओवरों में 5/51 के आंकड़े दर्ज किए। अनुभवी तेज गेंदबाज ने जब से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है, वह गेंद के साथ आग उगल रहे हैं।
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड सीरीज में सबसे अधिक विकेट चटका चुके हैं ट्रेंट बोल्ट
उन्होंने इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड ODI सीरीज के दो मैचों में आठ विकेट लिए हैं, और इस समय वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 5 अक्टूबर से भारत में खेले जाने वाले आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले बोल्ट का यह न्यूजीलैंड के लिए बहुत बड़ा प्लस पॉइंट है।