ENG vs NZ (Photo Source: X/Twitter)
ENG vs NZ: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज आज 5 अक्टूबर से भारत में हो चुका है। क्रिकेट के इस महाकुंभ में ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए सभी 10 टीमें शानदार खेल दिखाना चाहेगी। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड (England) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जा रहा है।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन पहले मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। केन विलियम्सन की जगह टॉम लैथम न्यूजीलैंड की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वहीं बेन स्टोक्स भी वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच नहीं खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
(ENG vs NZ) यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
इंग्लैंड (England):
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड
न्यूजीलैंड (New Zealand):
डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मैट हेनरी, मिचेल सेंटनर, जिमी नीशम, ट्रेंट बोल्ट
(ENG vs NZ) इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड:
मैच | इंग्लैंड | न्यूजीलैंड | नो रिजल्ट |
95 | 45 | 45 | 4 |
जानें नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच का कैसा रहेगा हाल-
नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार मानी जाती है। लेकिन शुरूआती ओवरों में बल्लेबाजों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। ओस के कारण इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान है, जिसके चलते यहां टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला चुन सकते हैं। यहां की पिच अच्छे उछाल के साथ तेज गेंदबाजों को मदद करेगी। हालांकि खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा यहां की पिच धीमी हो जाएगी और स्पिनरों के लिए अनुकूल हो जाएगी। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 260 रन है।