BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

ENG vs NZ: जोस बटलर की DRS की मांग पर पूरे स्टेडियम ने जमकर लगाए ठहाके

ENG vs NZ: जोस बटलर की DRS की मांग पर पूरे स्टेडियम ने जमकर लगाए ठहाके

#image_title

Jos Buttler (Pic Source-Twitter)

30 अगस्त को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चार मुकाबलों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला गया था। इस जबरदस्त मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को करारी मात दी और चार मुकाबलों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

हालांकि इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने DRS की अजीबोगरीब मांग की जिसको इस स्टेडियम में बैठे सभी दर्शक हैरान रह गए और सभी ने जमकर ठहाके भी लगाए। दरअसल न्यूज़ीलैंड की पारी के 16वें ओवर में गेंद ग्लेन फिलिप्स के बल्ले से लगी जिसके बाद जोस बटलर ने फील्ड अंपायर से आउट की अपील की।

यह भी पढ़े: ‘अगर पाकिस्तान विराट कोहली को जल्दी आउट कर लेता है तो…’: IND-PAK मैच को लेकर बोले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर

उस समय गेंदबाजी लियाम लिविंगस्टोन कर रहे थे। उनको भी ऐसा लगा की गेंद बल्ले से ही लगी है लेकिन इंग्लिश कप्तान ने इसके तुरंत बाद DRS की मांग की। तमाम लोग उनके इस फैसले से काफी हैरान थे। DRS में भी देखा गया की गेंद बल्ले से ही लगी है। हालांकि जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तमाम लोगों ने जोस बटलर के इस फैसले पर जमकर ठहाके लगाए।

ENG vs NZ

यह रही वीडियो:

One of the strange review ever in cricket…..!!!!pic.twitter.com/yt9dNwq9Xu

— Johns. (@CricCrazyJohns) August 31, 2023

मुकाबलें की बात की जाए तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट होकर 139 रन बनाए। टीम की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने 38 गेंदों में चार चौकों की मदद से 41 रन बनाए। उनके अलावा फिन एलन ने 15 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 21 रनों की पारी खेली।

इश सोढ़ी ने 12 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से ल्यूक वुड ने चार ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट हासिल किया जबकि ब्राइडन कार्स ने चार ओवर में 23 रन देखकर तीन विकेट झटके।

इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की ओर से डेविड मलान ने 42 गेंदों में पांच चौके और दो चाको की मदद से 54 रनों की तूफानी पारी खेली। उनके अलावा हैरी ब्रूक ने 27 गेंदों में दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 43 रनों की नाबाद पारी खेली। विल जैक्स ने 12 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाए। चार मुकाबलों की टी-20 सीरीज में इंग्लैंड इस समय 1-0 से आगे है।

Exit mobile version