Joe Root Shoriful Islam Liam Livingstone (Photo Source: X/Twitter)
ENG vs BAN, Joe Root and Liam Livingstone: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 10 अक्टूबर का पहला मुकाबला इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच शानदार अंदाज में खेला जा रहा है। बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस (ENG vs BAN Match) जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, जो टीम पर भारी पड़ गया क्योंकि इंग्लैंड ने 300 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है।
इंग्लैंड की नजरें अब 350 रनों से ऊपर का स्कोर बोर्ड पर लगाने की है। इंग्लैंड के बल्लेबाज मैदान में आकर अपना दमखम दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। टीम के ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टोन से बड़ी उम्मीदें थी, लेकिन लिविंगस्टोन शोरिफुल इस्लाम की घातक गेंदबाजी के आगे गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए हैं।
ENG vs BAN: एक ही ओवर में जो रूट और लिविंगस्टोन लौटे पवेलियन
ENG vs BAN, इंग्लैंड की पारी का 42वां ओवर शोरिफुल इस्लाम डाल रहे थे। ओवर की पांचवीं गेंद पर शोरिफुल इस्लाम ने जो रूट को पवेलियन भेजा था। शोरिफुल इस्लाम की शानदार गेंद पर मुश्फिकुर रहीम ने कैच पकड़ कर जो रूट को पवेलियन भेजा था। जो रूट 68 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 82 रनों की पारी खेल पाए।
यह भी पढ़े- ENG vs BAN: इंग्लैंड के लिए एक बार फिर गरजा डेविड मलान का बल्ला, बांग्लादेश के खिलाफ 91 गेंदों में जड़ा शतक
जिसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर शोरिफुल इस्लाम ने क्रीज पर आए नए बल्लेबाज लियम लिविंगस्टोन को गोल्डन डक पर पवेलियन भेज दिया। लियम लिविंगस्टोन ने गेंद को स्ट्रेट खेला लेकिन बाहिरी किनारे पर चूक गए। शोरिफुल इस्लाम ने एक ही ओवर में जो रूट और लियम लिविंगस्टोन को आउट कर इंग्लैंड को मुसीबतों में डालने का काम किया।