BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

ENG vs BAN: इंग्लैंड के लिए एक बार फिर गरजा डेविड मलान का बल्ला, बांग्लादेश के खिलाफ 91 गेंदों में जड़ा शतक

ENG vs BAN: इंग्लैंड के लिए एक बार फिर गरजा डेविड मलान का बल्ला, बांग्लादेश के खिलाफ 91 गेंदों में जड़ा शतक

#image_title

David Malan (Photo Source: X/Twitter)

ENG vs BAN, David Malan: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 7वां मुकाबला इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच 10 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम को जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान की जोड़ी ने ताबड़तोड़ शुरूआत दिलाई।

दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी हुई थी। जॉनी बेयरस्टो के आउट होने के बाद डेविड मलान (David Malan) ने अपना शानदार खेल बरकरार रखते हुए शतक जड़ दिया है। डेविड मलान वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के लिए शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

91 गेंदों में David Malan ने पूरा किया शतक

न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में डेविड मलान कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। डेविड मलान मात्र 14 रनों की पारी खेल पाए थे। लेकिन आज बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में उन्हें एक अच्छी शुरूआत मिली और उस अच्छी शुरूआत को डेविड मलान ने शतक में तब्दील कर दिया है। डेविड मलान ने शाकिब अल हसन द्वारा डाले गए पारी के 32वें ओवर में अपना शतक पूरा किया।

डेविड मलान ने 91 गेंदों में बांग्लादेश के खिलाफ अपना शतक पूरा किया है। आपको बता दें 2019 वर्ल्ड कप के बाद यह डेविड मलान का 6वां वनडे शतक है। 2019 वर्ल्ड कप के बाद से पिछले चार सालों में वह इंग्लैंड के लिए लगातार रन बनाते हुए नजर आ रहे हैं। खबर लिखे जाने तक डेविड मलान ने 100 गेंदों में 15 चौके और 4 छक्कों की मदद से 127 रन बना लिए हैं।

Exit mobile version