Skip to main content

ताजा खबर

ENG vs AUS Dream11 Prediction, Playing11, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स व पिच रिपोर्ट चौथे टेस्ट मैच के लिए

ENG vs AUS (Photo Source: Twitter)

एशेज सीरीज (Ashes Series) का चौथा टेस्ट मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड ने वापसी करते हुए 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। दोनों टीमों के बीच सीरीज इस वक्त 2-1 पर है। तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में मार्क वुड के 5 विकेट हॉल के चलते 263 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।

इंग्लैंड भी ऑस्ट्रेलिया के शानदार गेंदबाजी के चलते पहली पारी में 237 रनों पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में 224 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 251 रनों का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक के 75 रनों की पारी के बल पर जीत दर्ज की थी। चौथे टेस्ट मैच में भी मेजबान इंग्लैंड फॉर्म बरकरार रखना चाहेगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया वापसी करना चाहेगी।

(ENG vs AUS) मैच डिटेल्स (Match Details):

मैच- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, चौथा टेस्ट मैच

दिन और समय- 19 जुलाई से 23 जुलाई, दोपहर 3ः30 बजे (भारतीय समयानुसार)

जगह- ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड, मैनचेस्टर

लाइव स्ट्रीमिंग- सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनीलिव एप

(ENG vs AUS) पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर (332 रन) और दूसरी पारी का (270 रन) है। लेकिन खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ता है स्पिनर बड़ी भूमिका निभाते हुए नजर आते हैं। जिससे तीसरी पारी का औसत स्कोर (225) और चौथी पारी का (168 रन) है। इस पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही हो सकता है।

(ENG vs AUS) इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड रिकॉर्ड:

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 359 टेस्ट मैच खेले गए हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 152 और इंग्लैंड ने 111 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं 96 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।

(ENG vs AUS) इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया फुल स्क्वॉड:

इंग्लैंड (England):

बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिनसन, जेम्स एंडरसन, डेनियल लॉरेंस, जोश टंग, मैथ्यू पॉट्स, मार्क वुड, क्रिस वोक्स

ऑस्ट्रेलिया (Australia):

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, जिमी पीरसन (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर

(ENG vs AUS) इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11:

इंग्लैंड (England):

बेन डकेट, जैक क्रॉली, मोईन अली, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडसरन

ऑस्ट्रेलिया (Australia):

डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, टॉड मर्फी

यहां देखें- England vs Australia 4th Test Match Live Score

ड्रीम 11 हेड टू हेड (Dream 11 Head to Head):

एलेक्स कैरी, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जो रूट, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, पैट कमिंस, मार्क वुड

कप्तान- उस्मान ख्वाजा उपकप्तान- जोश हेजलवुड

ड्रीम 11 ग्रैंड लीग (Dream 11 Grand League):

बेन डकेट, एलेक्स कैरी, जो रूट, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क

कप्तान- मार्क वुड उपकप्तान- हैरी ब्रूक

আরো ताजा खबर

‘कोंस्टास वाली घटना के लिए विराट कोहली पर बैन लगना चाहिए’ पूर्व क्रिकेटर ने कर डाली अजीब मांग

Virat Kohli and Sam Konstas (Image Credit- Twitter X)भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच हाल में ही बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज खेली गई। हाई वोल्टेज सीरीज को इस बार ऑस्ट्रेलिया...

अचानक एक क्रेजी फैन पड़ा Yuvraj Singh के पैरों में, तो सिक्सर किंग ने दिया मजेदार जवाब

Yuvraj Singh (Image Credit- Instagram)Yuvraj Singh जब इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते थे तो वो अपनी ही मस्ती में मस्त रहते थे, वहीं आज भी उनका अंदाज बिल्कुल वैसा ही है। जिसका...

जसप्रीत बुमराह को भविष्य में भारतीय टीम का कप्तान बनता हुआ देखना चाहते हैं गावस्कर, तारीफ करते हुए दिया बड़ा बयान 

Sunil Gavaskar and Jasprit Bumrah (Image Credit- Twitter X)पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का तीनों फाॅर्मेट में प्रदर्शन असाधारण रहा है।...

वानखेड़े स्टेडियम को 50 साल हुए पूरे, MCA ने 1974 मुंबई क्रिकेट टीम को किया सम्मानित

Wankhede Stadium (Photo Source: Twitter)वानखेड़े स्टेडियम सिर्फ भारत का ही नहीं बल्कि दुनिया के प्रसिद्ध स्टेडियम में से एक है। इस वेन्यू में कई महत्वपूर्ण मैच खेले जा चुके हैं।...