Skip to main content

ताजा खबर

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवां टेस्ट: पहले दिन इंग्लैंड 283 पर सिमटी, दिन का खेल समाप्त होने पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 61/1

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवां टेस्ट: पहले दिन इंग्लैंड 283 पर सिमटी, दिन का खेल समाप्त होने पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 61/1

Ashes 2023 (Getty Image)

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पांचवां मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मिचेल स्टार्क की धारदार गेंदबाजी की बदौलत ने ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही दिन मेजबान टीम को 283 रनों पर समेट दिया। इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक कंगारू टीम ने 25 ओवर में 1 विकेट खोकर 61 रन बना लिए हैं और इंग्लैंड के स्कोर से 222 रन पीछे है।

ऑस्ट्रेलिया ने चौथा टेस्ट ड्रॉ कराकर एशेज सीरीज रिटेन कर लिया है। फिलहाल कंगारू टीम सीरीज में 2-1 से आगे है। ऑस्ट्रेलिया की नजर आखिरी मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने की होगी। वहीं इंग्लैंड की टीम पांचवां टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी। आज से शुरू हुए मुकाबले के पहले दिन इंग्लैंड की बल्लेबाजी नहीं चली और टीम 283 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

हैरी ब्रूक शतक से चूके

इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा 85 रनों की पारी खेली। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाजों जैक क्रॉली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी निभाई।

इसके बाद 73 रन के कुल स्कोर तकर इंग्लैंड ने तीन विकेट गंवा दिए। बेन डकेट 41 गेंदों में तीन चौके की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जैक क्रॉली भी 37 गेंदों में तीन चौके की मदद से 22 रन बनाकर आउट हुए। जो रूट (5) को हेजलवुड ने क्लीन बोल्ड किया।

हालांकि, मोईन अली और हैरी ब्रूक ने पारी को संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी हुई। मोईन अली 47 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान बेन स्टोक्स (3) और जॉनी बेयरस्टो (4) सस्ते में पवेलियन लौट गए। एक तरफ से विकेट गिर रहे थे, लेकिन दूसरा छोर ब्रूक ने संभाले रखा। वह शतक से चूक गए और 91 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के की मदद से 85 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद क्रिस वोक्स और मार्क वुड ने आठवें विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी निभाई। वुड 29 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, स्टुअर्ट ब्रॉड सात रन बनाकर पवेलियन लौटे। क्रिस वोक्स के रूप में इंग्लैंड का आखिरी विकेट गिरा और टीम 283 रनों पर सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया ने की अच्छी शुरुआत

इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की। डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। हालांकि, एक बार फिर अच्छी शुरुआत मिलने के बाद वॉर्नर आउट हो गए। उन्हें क्रिस वोक्स ने 24 के निजी स्कोर पर आउट किया। इसके बाद उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने दिन का खेल खत्म होने तक कोई और झटका लगने नहीं दिया। मेहमान टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं और फिलहाल वह इंग्लैंड के स्कोर से 222 रन पीछे है। क्रीज पर उस्मान ख्वाजा (26*) और मार्नस लाबुशेन (2*) जमे हुए हैं।

यह भी पढ़ें-

আরো ताजा खबर

कोहली-कोंस्टास विवाद पर इरफान पठान का बड़ा रिएक्शन, कहा- आक्रामकता दिखाए, लेकिन किसी खिलाड़ी को टच नहीं कर सकते

Irfan Pathan. (Photo Source: Facebook)ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चौथा टेस्ट मैच आज यानी 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले दिन भारतीय टीम...

मेलबर्न टेस्ट के खेल के पहले दिन जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के फैन हो गए मोहम्मद कैफ, हेड के विकेट सेलिब्रेशन को लेकर रखा अपना पक्ष

BGT 2024-25 (Pic Source-X)ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में चौथे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है। चौथे टेस्ट मैच की ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में...

चैंपियंस ट्राॅफी से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी! घरेलू 50 ओवर क्रिकेट में हुई हार्दिक पांड्या की वापसी 

Hardik Pandya (Photo Source: Getty Images)चैंपियंस ट्राॅफी 2025 के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस और टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि इस...

Krunal और Hardik रहते हैं अपनी ही मस्ती में मस्त, अपने बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया खास दिन

Krunal And Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)Hardik Pandya और उनके भाई Krunal अपने स्टाइलिश पोस्ट के लिए जाने जाते हैं. जहां सोशल मीडिया पर दोनों भाईयों की तस्वीरें काफी वायरल...